हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में बदलाव किया है. पहले ये परीक्षाएं मई से शुरू होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब ये परीक्षाएं 20 दिन बाद यानि 29 मई से शुरू होंगी.
बता दें कि तकनीकी विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के अलावा प्रायोगिक परीक्षाओं में भी बदलाव किया हैं. पहले ये प्रायोगिक परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं 8 मई को आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: पानी के सैंपल फेल होने पर खुली जल प्रबधंन निगम की नींद, अब पानी वितरण से पहले लिए जाएंगे सैंपल
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते विश्वविद्यालय ने प्रदेशभर के महाविद्यालयों के प्राचार्य से विचार विमर्श करके लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षाएं 29 मई से शुरू होंगी, जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी.