हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक आठवें सेमेस्टर का परिणाम मंगलवार को घोषित किया है. बीटेक के आठ विषयों का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 99.21 प्रतिशत रहा है. तकनीकी विवि ने पहली बार ईआरपी (उद्यम संसाधन योजना) के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम घोषित किया है. इस बार विद्यार्थी ईआरपी के माध्यम से अपनी आईडी में लॉग इन कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि कोरोना काल में भी तय समय में औद्योगिक प्रशिक्षण वाले आठवें सत्र के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया है, ताकि उन्हें एमटेक में दाखिला लेने या जॉब के लिए कोई दिक्कत न हो.
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि बीटेक के सिविल इंजीनियरिंग का 98.57, मैकेनिकल इंजीनियरिंग का 99.64, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का 100, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का 98.97, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का 100, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का भी 100, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग का 96 और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का 100 प्रतिशत परिणाम रहा है. उधर, तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करें.