ETV Bharat / city

राकेश शर्मा बबली पंचतत्व में विलीन, कैबिनेट मंत्रियों के साथ सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली का अंतिम संस्कार (rakesh sharma babli last rites) रविवार को उनके पैतृक गांव में हो गया. सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. राकेश शर्मा के निधन के बाद उनके परिवार के साथ ही प्रदेश भाजपा में शोक ली लहर है.

rakesh sharma babli last rites
राकेश शर्मा बबली का अंतिम संस्कार.
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 3:34 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा बबली का उनके पैतृक गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार (rakesh sharma babli last rites) किया गया. डॉ. राकेश बबली को स्थानीय प्रशासन सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अन्तिम विदाई दी.

राकेश बबली अपने पीछे माता पिता, दो भाई पत्नी और एक बेटा और बेटी छोड़कर चले गए हैं. आपको बता दें कि कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली का किन्नौर जिला में जाते समय हृदय गति रुक जाने से निधन हुआ. राकेश बबली लंबे अरसे से बीजेपी के संगठन से जुड़े रहे. इस दौरान विभिन्न राज्यों में बीजेपी संगठन में काम किया था.

राकेश शर्मा बबली का अंतिम संस्कार. (वीडियो)

इस दौरान पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर, वन मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, बड़सर के विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कौशल विकास निगम के चेयरमैन नवीन शर्मा, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, बड़सर के पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, एसडीएम शशि पाल शर्मा कांगड़ा कृषि बैंक के चेयरमैन कमलनयन शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष परमजीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.

कैबिनेट मंत्रियों ने व्यक्त की संवेदनाएं: कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि डॉ. राकेश शर्मा बबली को जो भी जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने बखूबी उसका निर्वहन किया. बात चाहे विद्यार्थी परिषद की हो या फिर किसान मोर्चा की, उन्होंने हर संगठन में अपने दायित्वों को कुशलता से निभाया है और उनके कार्यों को हमेशा ही याद किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने प्रदेश भर में लोगों को इस बोर्ड के फायदों के बारे में जागरूक किया और लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया. दुख की इस घड़ी में कैबिनेट मंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

ऊना में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दी राकेश बबली को श्रद्धांजलि: हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली के निधन के बाद ऊना जिले में भी भाजपा में शोक की लहर है. रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिजली बोर्ड के विश्राम गृह में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राकेश बबली को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं संगठन के लिए दिए गए उनके योगदान को भी याद किया.

वहीं, राकेश बबली के निधन के चलते भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. गौर रहे कि युवा कांग्रेस और भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले को लेकर रविवार को युवा मोर्चा की अहम बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन राकेश बबली के निधन के बाद श्रद्धांजलि देते हुए इस बैठक को संपन्न कर दिया गया.

tribute paid to rakesh sharma babli in una
ऊना में राकेश शर्मा बबली को दी गई श्रद्धांजलि.

दरअसल छात्र जीवन से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले राकेश बबली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक संगठन मंत्री के तौर पर जिला ऊना में सेवाएं प्रदान कर चुके थे. भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा ने राकेश बबली द्वारा संगठन के लिए दिए गए योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि राकेश बबली का निधन केवल संगठन ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है. वहीं, उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा आगामी कुछ दिन के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

tribute paid to rakesh sharma babli in una
ऊना में राकेश शर्मा बबली को दी गई श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ें: पैतृक गांव पहुंचा राकेश शर्मा बबली का पार्थिव शरीर, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे इंद्र दत्त लखन पाल समेत कई नेता

हमीरपुर: हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा बबली का उनके पैतृक गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार (rakesh sharma babli last rites) किया गया. डॉ. राकेश बबली को स्थानीय प्रशासन सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अन्तिम विदाई दी.

राकेश बबली अपने पीछे माता पिता, दो भाई पत्नी और एक बेटा और बेटी छोड़कर चले गए हैं. आपको बता दें कि कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली का किन्नौर जिला में जाते समय हृदय गति रुक जाने से निधन हुआ. राकेश बबली लंबे अरसे से बीजेपी के संगठन से जुड़े रहे. इस दौरान विभिन्न राज्यों में बीजेपी संगठन में काम किया था.

राकेश शर्मा बबली का अंतिम संस्कार. (वीडियो)

इस दौरान पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर, वन मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, बड़सर के विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कौशल विकास निगम के चेयरमैन नवीन शर्मा, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, बड़सर के पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, एसडीएम शशि पाल शर्मा कांगड़ा कृषि बैंक के चेयरमैन कमलनयन शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष परमजीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.

कैबिनेट मंत्रियों ने व्यक्त की संवेदनाएं: कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि डॉ. राकेश शर्मा बबली को जो भी जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने बखूबी उसका निर्वहन किया. बात चाहे विद्यार्थी परिषद की हो या फिर किसान मोर्चा की, उन्होंने हर संगठन में अपने दायित्वों को कुशलता से निभाया है और उनके कार्यों को हमेशा ही याद किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने प्रदेश भर में लोगों को इस बोर्ड के फायदों के बारे में जागरूक किया और लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया. दुख की इस घड़ी में कैबिनेट मंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

ऊना में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दी राकेश बबली को श्रद्धांजलि: हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली के निधन के बाद ऊना जिले में भी भाजपा में शोक की लहर है. रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिजली बोर्ड के विश्राम गृह में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राकेश बबली को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं संगठन के लिए दिए गए उनके योगदान को भी याद किया.

वहीं, राकेश बबली के निधन के चलते भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. गौर रहे कि युवा कांग्रेस और भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले को लेकर रविवार को युवा मोर्चा की अहम बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन राकेश बबली के निधन के बाद श्रद्धांजलि देते हुए इस बैठक को संपन्न कर दिया गया.

tribute paid to rakesh sharma babli in una
ऊना में राकेश शर्मा बबली को दी गई श्रद्धांजलि.

दरअसल छात्र जीवन से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले राकेश बबली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक संगठन मंत्री के तौर पर जिला ऊना में सेवाएं प्रदान कर चुके थे. भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा ने राकेश बबली द्वारा संगठन के लिए दिए गए योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि राकेश बबली का निधन केवल संगठन ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है. वहीं, उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा आगामी कुछ दिन के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

tribute paid to rakesh sharma babli in una
ऊना में राकेश शर्मा बबली को दी गई श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ें: पैतृक गांव पहुंचा राकेश शर्मा बबली का पार्थिव शरीर, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे इंद्र दत्त लखन पाल समेत कई नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.