हमीरपुरः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने गुरूवार को हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में शहीद अंकुर ठाकुर के घर में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि चीन हमेशा पीठ पीछे से वार करता है. 1962 में भी उसने ऐसा ही किया था.
कुलदीप राठौर ने कहा कि अब देश मजबूत हो चुका है. कोरोना वायरस महामारी के चलते विश्व में चीन की छवि एक खलनायक के रूप में उभरी है. चीन के राष्ट्रपति की अपने देश में स्थिति कमजोर हो रही है. चीन में उनके नेतृत्व को चुनौती मिल रही है. ऐसे में वह ओछी हरकतों पर उतर आए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह फैसला लिया है कि एक कमेटी का गठन किया जाएगा और शहीद के नाम पर एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि शहीद अंकुश परिवार की चौथी पीढ़ी के तौर पर सेना में सेवाएं दे रहा था. उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया है कि आज परिवार के साथ खड़े होने की जरूरत है. सरकार को इस समय में शहीद के परिवार की मदद करे. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी बातों से अब बात बनने वाली नहीं है. प्रधानमंत्री बहुत ऊंची-ऊंची बातें करते हैं. वह चीन के साथ दोस्ती का दम भर रहे थे. देश के वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो 9 बार से ज्यादा चीन जा चुके हैं.
विपक्ष ने उन्हें पहले भी आगाह किया था कि चीन से जरा बचकर रहें. चीन ने हमारे देश के सैनिकों पर धोखे से वार किया है. इस घड़ी में वह सरकार के साथ खड़े हैं. सेना पर हमला हुआ है और सेना देश की होती है और वह तिरंगे के लिए लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश सेना के साथ है.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार को हमीरपुर पहुंचेगा शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर, खराब मौसम बना बाधा
ये भी पढ़ें- सामरिक दृष्टि से रंगरीक में हवाई पट्टी का निर्माण जरूरी: मारकंडा