हमीरपुर: हिमाचल में भाजपा की कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के नए सियासी टोटके पर हमीरपुर जिले में रविवार को बवाल मच गया है. हमीरपुर जिला मुख्यालय में रविवार को भाजपा के चार संगठनात्मक जिलों के संभावित प्रत्याशियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से राय जानने के (BJP workers meeting in Hamirpur) लिए बैठकों का आयोजन किया गया. बैठक के लिए हमीरपुर शहर में चार स्थल तय किए गए थे. दरअसल इस बैठक में भाजपा संगठन की निर्धारित श्रेणियों के पदाधिकारी और नेता अपेक्षित थे. दो बैठक स्थलों पर कार्यकर्ताओं को सूचना के बावजूद सभागार में प्रवेश न दिए जाने पर हंगामा हो गया. यहां तक कि कार्यकर्ता यह तक कहने से नहीं चूके कि अगर बैठक में प्रवेश नहीं देना था तो उन्हें बुलाया क्यों.
बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिला मुख्यालय में चार जगह पर बैठकों को आयोजन किया गया था और दो बैठक स्थलों पर इस तरह का बवाल सामने आया है. कार्यकर्ताओं में यह भी रोष देखने को मिला है कि उन्हें समय पर बैठक में आने के लिए सूचना नहीं दी गई. कुछ कार्यकर्ता ऐन मौके पर बैठक की सूचना मिलने के बाद पहुंचे. जब बैठक स्थल पर पहुंचे तो उनसे राय लेना तो दूर उन्हें सभा स्थल में प्रवेश तक नहीं दिया गया. (Himachal assembly elections) (Election in Himachal Pradesh)
बहसबाजी के बाद कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को मिला प्रवेश: संगठनात्मक जिला हमीरपुर की बैठक में कुछ पदाधिकारियों को बहसबाजी के बाद प्रवेश मिला. इस बैठक में सदर भाजपा मंडल हमीरपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ता जब ऐन मौके पर बैठक में पहुंचे तो उन्हें भी बैठक स्थल पर प्रवेश से मना कर दिया गया. इन पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज करवाया और अपनी पात्रता भी साबित की. इसके बाद इन कार्यकर्ताओं को बैठक स्थल में प्रवेश दिया गया. माना जा रहा है कि टिकट तय करने से ठीक पहले पार्टी में इस नए प्रयोग से खलबली मच गई है. कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को यह नागवार गुजर रहा है कि उन्हें बैठक की समय रहते सूचना नहीं दी जा रही है.
त्रिलोक बोले किसी कार्यकर्ता को नहीं निकाला: इस विषय पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बैठक से किसी कार्यकर्ता को नहीं निकाला गया है. यह हो सकता है कि कोई छोटा मोटा मसला रहा हो. उन्होंने कहा कि आठ से दस श्रेणी के कार्यकर्ता इस बैठक में बुलाए गए थे. पूर्व विधायकों और 2017 के चुनावों के पार्टी प्रत्याशियों को बैठक में नहीं बुलाया गया था. 2017 का प्रत्याशी बैठक में नहीं बुलाए गए है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: BJP के स्वाभिमान सम्मेलन में हंगामा, सुखराम चौधरी और मनीष तोमर के समर्थकों के बीच हाथापाई