हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए 30 नवंबर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कसते हुए लोगों को सप्ताह के सातों दिनों के अलावा छुट्टी वाले दिन भी टीकाकरण करने का निर्णय लिया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. अग्निहोत्री(Chief Medical Officer Dr. RK Agnihotri) ने कहा कि हमीरपुर में बचे हुए लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूक भी किया जा रहा है ताकि लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. वहीं, उन्होंने कहा कि दूसरी डोज लगाने के प्रति लोगों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है.
पूरे प्रदेश में पहली डोज का शत प्रतिशत हासिल करने में जिला हमीरपुर प्रथम स्थान पर है. हमीरपुर जिला में दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित समय से पूर्व हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चला रखा है.
गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में 3 लाख 62 हजार लोगों को कोविड 19 की पहली डोज लगाई गई है और अब तक 2 लाख 21 हजार सात सौ 54 लोगों को दूसरी डोज लगा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बचे हुए एक लाख चालीस हजार लोगों को टीका लगाने के लिए पंचायतों, आईसीआर वैन आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. अग्निहोत्री(Chief Medical Officer Dr. RK Agnihotri) ने कहा कि लोगों में दूसरी डोज लगाने के प्रति उत्साह में कमी दिख रही है. ऐसे में अब सप्ताह के सातों दिनों के अलावा छुट्टी वाले दिन भी टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा चक्र को पूरा करने के लिए कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज लगाना बेहद जरूरी है. पहली डोज के 84 दिन पूरा होने के बाद दूसरी डोज लगाने की अपील की है. उन्होने कहा कि जिला में टीकों की कोई कमी नहीं है. अब स्लॉट बुकिंग करवाने की भी जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें : अब भूस्खलन का मिलेगा रियल टाइम अपडेट, NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ तैयार करेंगे SPECIAL APP