ETV Bharat / city

आग से झुलसी महिला की पीजीआई में मौत, जानिए क्या है मामला - भोटा पुलिस

हमीरपुर के छेक गांव की महिला की मंगलवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई. महिला को दिवाली के दिन आग में झुलसने के कारण रेफर किया गया था.वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Hamirpur woman died in PGI Chandigarh during treatment
आग से झुलसी महिला की पीजीआई में मौत
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:27 PM IST

हमीरपुर: दिवाली के दिन आग से झुलसी ग्राम पंचायत पाहलू के छेक गांव की महिला की मंगलवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई. दिवाली के दिन दंपति आग से झुलस गई थी. सेल्फ पर रखा पेट्रोल का कैन दीयों पर गिरने से दंपत्ति के कपड़ों में आग लग गई थी. मंगलवार को उपचार के दौरान महिला ने पीजीआई में दम तोड़ दिया. महिला की मृत्यु के उपरांत क्षेत्र में मातम पसर गया. वहीं, मौत के कारणों को लेकर भी कई तरह की बातें कही जा रही. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो - वीडियो भी वायरल हो रहा. हालांकि, मृतक के पुलिस को दिए ब्यान व ऑडियो-वीडियो में हो रही बातों में काफी अंतर बताया जा रहा है.


बता दें की पिछले दिनों दीपावली के दिन घर की सफाई कर रही दंपति आग से बुरी तरह झुलस गई थी आग से झुलस रही पत्नी को बचाने के प्रयास में पति के कपड़ों ने भी आग पकड़ ली. आगजनी में दंपति बुरी तरह झुलस गई. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग में झुलसी दंपति को उपचार के लिए राधास्वामी अस्पताल भोटा ले जाया गया. वहां से नाजुक हालत को देखकर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, वहां से टांडा रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने टांडा से इन्हें पीजीआई रेफर किया गया. भोटा पुलिस ने सोमवार को पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल में महिला के बयान दर्ज किया. महिला ने बताया उससे गलती से पेट्रोल दीपक पर जा गिरा जिससे आग लग गई. कार्यकारी पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया मृतक के ब्यान लिया गया है. ऑडियो - वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

हमीरपुर: दिवाली के दिन आग से झुलसी ग्राम पंचायत पाहलू के छेक गांव की महिला की मंगलवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई. दिवाली के दिन दंपति आग से झुलस गई थी. सेल्फ पर रखा पेट्रोल का कैन दीयों पर गिरने से दंपत्ति के कपड़ों में आग लग गई थी. मंगलवार को उपचार के दौरान महिला ने पीजीआई में दम तोड़ दिया. महिला की मृत्यु के उपरांत क्षेत्र में मातम पसर गया. वहीं, मौत के कारणों को लेकर भी कई तरह की बातें कही जा रही. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो - वीडियो भी वायरल हो रहा. हालांकि, मृतक के पुलिस को दिए ब्यान व ऑडियो-वीडियो में हो रही बातों में काफी अंतर बताया जा रहा है.


बता दें की पिछले दिनों दीपावली के दिन घर की सफाई कर रही दंपति आग से बुरी तरह झुलस गई थी आग से झुलस रही पत्नी को बचाने के प्रयास में पति के कपड़ों ने भी आग पकड़ ली. आगजनी में दंपति बुरी तरह झुलस गई. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग में झुलसी दंपति को उपचार के लिए राधास्वामी अस्पताल भोटा ले जाया गया. वहां से नाजुक हालत को देखकर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, वहां से टांडा रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने टांडा से इन्हें पीजीआई रेफर किया गया. भोटा पुलिस ने सोमवार को पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल में महिला के बयान दर्ज किया. महिला ने बताया उससे गलती से पेट्रोल दीपक पर जा गिरा जिससे आग लग गई. कार्यकारी पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया मृतक के ब्यान लिया गया है. ऑडियो - वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें :क्या 2022 विधानसभा चुनावों में जयराम ही होंगे चेहरा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.