हमीरपुरः बीते दिनों खाद्य आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी किया था कि उपभोक्ता किसी भी डिपो से राशन लेने के लिए अधिकृत होंगे. अब इस फैंसले खिलाफ डिपो संचालक समिति मुखर हो गई है. हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक समिति खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव के आदेशों पर विरोध जताया है.
समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डिपो धारक डिमांड के आधार पर ही राशन लाते हैं और इसी डिमांड को भी विभाग को हर महीना भेजा जाता है, लेकिन अगर उपभोक्ता किसी भी डिपो से राशन लेने लगेंगे तो ये सिस्टम गड़बड़ा जाएगा. अध्यक्ष ने कहा कि राशन कार्ड डिपो में पंजीकृत होते हैं उसी आधार पर खाद्य आपूर्ति गोदामों से डिपो धारकों का परमिट काटा जाता है.
समिति अध्यक्ष कि अगर कम उपभोक्ता डिपो से राशन लेते हैं तो इससे डिपो धारकों को आर्थिक नुकसान होगा और अगले महीने उपभोक्ताओं को भी पुराना राशन मिलेगा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों को इस फैंसले पर फिर से गौर करना चाहिए और इस फैसले को वापस लिया जाना चाहिए.
अशोक कवि ने कहा कि इस फैसले की समीक्षा जरूरी है ताकि उपभोक्ताओं और डिपो धारकों को इसका नुकसान नहीं हो.
ये भी पढ़ें- NH-707 बंद होने पर विधायक हर्षवर्धन ने एनएच विभाग को लिया आड़े हाथों, बोले- लोग हो रहे परेशान