हमीरपुरः प्रदेश के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में बैरियर नंबर 2 के पास श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटने से दर्शनों को आए 5 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. श्रद्धालुओं की गाड़ी तकरीबन 30 फुट नीचे हमीरपुर रोड पर जा गिरी और हमीरपुर रोड पर रुक गई. अगर गाड़ी इस रोड पर नहीं रुकती तो शायद नीचे गहरी खाई में जा गिरती.
पुलिस को दिए बयान में गाड़ी चालक संदीप कुमार निवासी पंचकूला ने बताया कि बड़े मोड पर बंदरों का एक झुंड एकदम से गाड़ी के आगे आ गया. बंदरों को बचाने की कोशिश में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क 30 फुट नीचे जा गिरी. संदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी में उसके साथ चार दोस्त भी सवार थे.
बता दें कि गाड़ी में सवार सभी युवक मोहाली की एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं और बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने आए थे. रास्ते में गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. घटना की खबर सुनते हुए मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल के अलावा प्रभारी पुलिस चौकी दियोटसिद्ध राजीव कुमार के साथ पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं, मंदिर अधिकारी ने मौके पर मंदिर में तैनात डॉक्टरों को बुलाकर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बड़सर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- सुंदरनगर में गिरा दो मंजिला मकान, महिला घायल, एक बछड़े की मौत