हमीरपुर: भाजपा के लिए पिछले तीन दशक से पावर सेंटर रहे हमीरपुर जिले में चुनावी साल में सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं. प्रदेश की राजनीति में ऐतिहासिक बदलाव का गवाह बने सुजानपुर में कांग्रेसी विधायक राजेद्र राणा और भाजपा मंडल सुजानपुर में शक्ति प्रर्दशन का सियासी दंगल शुरू हो गया है.
रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए गए कार्यों के लिए आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्री अनुराग ठाकुर होंगे. माना जा रहा है कि इस रैली के बहाने हाल ही युवा और सैनिक सम्मान सम्मेलन का आयोजन करने वाले राजेंद्र राणा को भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से यह जबाव दिया जा रहा है.
भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से आयोजित रैली में विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) शामिल होंगे. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) के बंधन पैलेस चौकी में इस सम्मेलन का आयोजन 13 मार्च यानि रविवार को किया जा रहा है.
भाजपा मंडल सुजानपुर की मानें तो यह सम्मेलन पीएम मोदी और भाजपा सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए किए कार्यों का आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. 15 दिन पहले ही सुजानपुर में कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा की तरफ से युवा सम्मेलन और सैनिक सम्मान सम्मेलन आयोजित किए गए है.
चुनावी साल की शुरूआत में ही राणा ने इन सम्मेलनों का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन का भरसक प्रयास किया था. हालांकि कांग्रेस विधायक के इन सम्मेलनों के भाजपा मंडल सुजानपुर के पदाधिकारियों की तरफ से प्रेसवार्ता कर इन सम्मेलन में बुलाए गए मुख्य लोगों की पृष्ठभूमि पर ही सवाल उठा दिए गए थे.
राणा के प्रदर्शन के बाद भाजपाई महज बयानों तक सिमटने की बजाय अब जमीन पर जबाव देने की तैयारी के साथ लौटते दिख रहे हैं. शक्ति प्रदर्शन के इस दंगल में कौन किस पर भारी पड़ता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन सियासत के गलियारों में सम्मेलनों के आयोजन फिलवक्त चर्चा में हैं.
कांग्रेस भाजपा के हालातः तू डाल-डाल मैं पात-पात: सुजानपुर में राजनीति के अलग मायने और पैमाने है यह तो प्रदेश के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनावों में भलीभांति समझ लिया था, लेकिन प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरणों के बावजूद शक्ति प्रदर्शन से जोरआजमाइश की पुरानी रीत पर सुजानपुर बरकरार है. यही कारण है कि एक दल सम्मेलन आयोजित करता है तो उसकी खबर छपने से पहले दूसरे के सवालों की बौछार से अखबारें लकदक हो जाती हैं.
हर मंच पर धूमल और अनुराग को घेरते हैं राणा, महज मंडल देता है जबाव: हर मंच पर कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा केंद्रीय मंत्री अनुराग और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल को घेरते हुए नजर आते हैं, लेकिन न तो कभी धूमल और न ही अनुराग सार्वजनिक रूप से राणा को जबाव देते है. परोक्ष रूप से यह काम भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से ही किया जाता रहा है.
राणा अनुराग और धूमल को घेरते हैं तो जबाव भाजपा मंडल सुजानपुर देता है. भाजपा मंडल सुजानपुर के पदाधिकारियों से जुबानी कुश्ती के लिए भी ब्लॉक कांग्रेस सुजानपुर के पदाधिकारी आगे आते हैं. मसलन परोक्ष रूप से धूमल और राणा का शीतयुद्व समर्थकों के जरिये ज्वाला बन रहा है.
ये भी पढ़ें- Students fight in Banjar Sainj: सैंज में छात्रों के बीच चले डंडे दराट, पुलिस ने दर्ज किया मामला