हमीरपुर: विज्ञान समिति हिमाचल- जिज्ञासा प्रांत इकाई के तत्वधान में एनआईटी हमीरपुर में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह विद्यार्थी विज्ञान मंथन-2021-22 का आयोजन किया (Governor attended the program of NIT Hamirpur)गया. समारोह में बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिरकत की. वहीं, निदेशक एनआईटी प्रो. एचएम सूर्यवंशी और एचपीयू के प्रो .डॉ. वीर सिंह रांगडा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पुरानी शिक्षा नीति को लेकर सवाल उठाए और कहा कि पुरानी शिक्षा नीति से छात्र पिछड चुके और संस्कृति , इतिहास और मिट्टी से भी कोसों दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुरानी शिक्षा नीति ने देश को अलग थलग करके रखा था, लेकिन अब नई शिक्षा नीति ने सभी को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा , जोंकि अच्छी बात है.
पहले की शिक्षा नीति ने देश के लोगों को गुलाम बनाया: राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर - Governor attended the program of NIT Hamirpur
एनआईटी हमीरपुर में विज्ञान समिति हिमाचल- जिज्ञासा प्रांत इकाई के तत्वधान में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह विद्यार्थी विज्ञान मंथन-2021-22 का आयोजन किया (Governor attended the program of NIT Hamirpur)गया. समारोह में बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिरकत की
हमीरपुर: विज्ञान समिति हिमाचल- जिज्ञासा प्रांत इकाई के तत्वधान में एनआईटी हमीरपुर में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह विद्यार्थी विज्ञान मंथन-2021-22 का आयोजन किया (Governor attended the program of NIT Hamirpur)गया. समारोह में बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिरकत की. वहीं, निदेशक एनआईटी प्रो. एचएम सूर्यवंशी और एचपीयू के प्रो .डॉ. वीर सिंह रांगडा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पुरानी शिक्षा नीति को लेकर सवाल उठाए और कहा कि पुरानी शिक्षा नीति से छात्र पिछड चुके और संस्कृति , इतिहास और मिट्टी से भी कोसों दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुरानी शिक्षा नीति ने देश को अलग थलग करके रखा था, लेकिन अब नई शिक्षा नीति ने सभी को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा , जोंकि अच्छी बात है.