बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के लंबलू गांव में प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गर्लस कॉलेज बनाया जाएगा. राजस्व विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लंबलू क्षेत्र में तीन जगह भूमि का निरीक्षण किया है.
बताया जा रहा है कि गर्ल्स कॉलेज के लिए बनाए जाने वाली बिल्डिंग के साथ ही लड़कियों के लिए छात्रावास भी बनाया जाएगा. प्रपोज्ड कॉलेज के साथ ही छात्रावास भी अनिवार्य किया गया है. टीम के अनुसार छात्रावास को कॉलेज के नजदीक ही बनाया जाएगा जिससे लड़कियों को छात्रावास तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े.
टीम ने आईटीआई के पास दो जगह जमीनों का निरीक्षण किया है. टीम कॉलेज के लिए जमीन चयनित करेगी जिसके लिए कॉलेज बनाने का प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा. भोरंज कॉलेज के प्राचार्य हरदेव सिंह जमवाल ने कहा कि लंबलू में गर्ल कॉलेज बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए तीन जगह भूमि का निरीक्षण किया गया है जिसका प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: गुड़िया के माता-पिता ने CM से लगाई गुहार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करवाई जाए मामले की जांच