हमीरपुर: हमीरपुर में अप्रैल महीने से फलों की पैदावार शुरू होती है लेकिन मौसम की वजह से बागवानों को नुकसान हुआ है. बरसात की शुरुआत में ही हमीरपुर जिला के बागवानों को 90 लाख की चपत लग लग गई है. जुलाई महीने की शुरूआत में नुकसान के यह आंकड़े ब्लॉक से बागवानी विभाग के जिला कार्यालय पहुंच गए हैं.
जिला में तूफान और आंधी ने तबाही मचाई है. अप्रैल महीने से जून महीने तक यह नुकसान जिला के बागवानों को उठाना पड़ा है. सरकार और विभाग के पास इन बागवानों को राहत देने के लिए कोई विशेष योजना नहीं है. हालांकि, जिला प्रशासन कई बार आंकड़े प्रेषित करते हैं और प्रशासन सरकार को नुकसान का आंकड़ा भेजने का हर बार दावा करता है. दरअसल सरकार तो कई बार बागवानों को राहत देने की बात कहती है लेकिन धरातल पर यह राहत किसानों और बागवानों को नहीं मिलती है.
उद्यान विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि अभी तक 90 लाख के नुकसान के आंकड़े ब्लॉक की तरफ से जिला कार्यालय भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि जून महीने तक इतना नुकसान जिला में अभी तक सामने आया है. बता दें कि हमीरपुर जिला में आम और लीची की अच्छी पैदावार होती है. इन फसलों की पैदावार मई और जून के महीने में शुरू होती है लेकिन शुरुआती दिनों में आई आंधी और तूफान के चलते आम और लीची की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर की पहली एयर रायफल व एयर पिस्टल शूटिंग रेंज का जल्द होगा लोकार्पण, जानिए किसे मिलेगा लाभ