ETV Bharat / city

धूमल ने की ग्राम पंचायत चारियां दी धार के पुनर्गठन की मांग, पंचायती राज मंत्री को लिखा पत्र - टौणी देवी विकासखंड

प्रेम कुमार धूमल ने ग्राम पंचायत चारियां दी धार का पुनर्गठन कर नई पंचायत पुरली बनाने की मांग उठाई है. पूर्व सीएम ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और सीएम कार्यालय को पत्र लिख जनहित में उचित निर्णय लेने को कहा है.

prem kumar dhumal
प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 12:56 PM IST

हमीरपुर: जिला की ग्राम पंचायत चारियां दी धार का पुनर्गठन कर नई पंचायत पुरली बनाने के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी जनता के साथ हैं. विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों की ओर से धूमल से मांग उठाने के बाद पूर्व सीएम ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और सीएम कार्यालय को पत्र लिख जनहित में उचित निर्णय लेने को कहा है.

धूमल ने कहा है कि वर्तमान जनसंख्या एवं कठिन भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए पुरली वार्ड को चारियां दी धार पंचायत से अलग कर नई पंचायत बनाना बहुत जरूरी है. टौणी देवी विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत चारियां दी धार में एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक सड़क का सफर 26 किलोमीटर का है. पंचायत ने ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर चारियां दी धार पंचायत को विभाजित कर अलग से पुरली पंचायत बनाने की मांग उठाई थी, जिसके पूरा न होने पर जनता में निराशा है.

reformation of Gram Panchayat Chariana Di Dhar
प्रेम कुमार धूमल द्वारा भेजा पत्र

भराईयां दी धार, चारियां दी धार, लंबरा दी धार, रांगडेयां दी धार व पुरली वार्डों में बसी यह पंचायत दुर्गम व विकट भौगोलिक स्थिति होने के कारण सड़क व पंचायतघर से वंचित है. पंचायत की आबादी करीब 1900 हैं, जिनमें से 1384 मतदाता हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि सरकार को दुर्गम पंचायत के लोगों की इस मांग को प्राथमिकता के आधार पर मान लेना चाहिए. लोगों की मांग है कि ग्राम पंचायत जंदड़ू के टीका कुडुआं दी धार व ग्राम पंचायत चारियां दी धार के रोपड़ी व चारियां दी धार गांव को मिलाकर एक पंचायत चारियां दी धार बनाई जाए.

इसके साथ ही शेष बचे भराईयां दी धार, लंबरा दी धार, जट्टां दी धार व पुरली वार्डों का पुनर्गठन कर पुरली पंचायत बनाई जाए. धूमल ने कहा कि इन दोनों पंचायतों का पुनर्गठन जनहित में प्रासंगिक है.

ये भी पढ़ें: बरसात से हिमाचल में 272 सड़कें बंद, 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट

हमीरपुर: जिला की ग्राम पंचायत चारियां दी धार का पुनर्गठन कर नई पंचायत पुरली बनाने के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी जनता के साथ हैं. विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों की ओर से धूमल से मांग उठाने के बाद पूर्व सीएम ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और सीएम कार्यालय को पत्र लिख जनहित में उचित निर्णय लेने को कहा है.

धूमल ने कहा है कि वर्तमान जनसंख्या एवं कठिन भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए पुरली वार्ड को चारियां दी धार पंचायत से अलग कर नई पंचायत बनाना बहुत जरूरी है. टौणी देवी विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत चारियां दी धार में एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक सड़क का सफर 26 किलोमीटर का है. पंचायत ने ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर चारियां दी धार पंचायत को विभाजित कर अलग से पुरली पंचायत बनाने की मांग उठाई थी, जिसके पूरा न होने पर जनता में निराशा है.

reformation of Gram Panchayat Chariana Di Dhar
प्रेम कुमार धूमल द्वारा भेजा पत्र

भराईयां दी धार, चारियां दी धार, लंबरा दी धार, रांगडेयां दी धार व पुरली वार्डों में बसी यह पंचायत दुर्गम व विकट भौगोलिक स्थिति होने के कारण सड़क व पंचायतघर से वंचित है. पंचायत की आबादी करीब 1900 हैं, जिनमें से 1384 मतदाता हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि सरकार को दुर्गम पंचायत के लोगों की इस मांग को प्राथमिकता के आधार पर मान लेना चाहिए. लोगों की मांग है कि ग्राम पंचायत जंदड़ू के टीका कुडुआं दी धार व ग्राम पंचायत चारियां दी धार के रोपड़ी व चारियां दी धार गांव को मिलाकर एक पंचायत चारियां दी धार बनाई जाए.

इसके साथ ही शेष बचे भराईयां दी धार, लंबरा दी धार, जट्टां दी धार व पुरली वार्डों का पुनर्गठन कर पुरली पंचायत बनाई जाए. धूमल ने कहा कि इन दोनों पंचायतों का पुनर्गठन जनहित में प्रासंगिक है.

ये भी पढ़ें: बरसात से हिमाचल में 272 सड़कें बंद, 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.