हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मोड में नजर आने लगे है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को 6 सेक्टर में डिवाइड किया गया और हर सेक्टर में धूमल कार्यक्रमों में हिस्सा ले(Dhumal Sujanpur tour) रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक जो कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र का मोर्चा संभाल कर रखेगा जीत उसकी सुनिश्चित होगी. वह पंचायत कुठेड़ा के शिव मंदिर में आयोजित सेक्टर चौकी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत बनाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता को काम करना होगा.
अपने मतदान केंद्र की चिंता करना होगी: धूमल ने कहा कि आपके बगल में दूसरे मतदान केंद्र में क्या हो रहा .इसकी चिंता ना करना, आपके मतदान केंद्र में क्या हो रहा उसकी चिंता करना सुनिश्चित करना होगी. अगर आप ऐसा काम करेंगे तो जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग भारतीय जनता पार्टी लगातार आयोजित करती रहती है. देश के सबसे बड़े फैसले अगर आज हिमाचल में लागू हुए तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. बात वन चाहे बात वन रेंक वन पेंशन की हो या फिर सुजानपुर के धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना की रही हो. इसके पहले बता दें कि पहला कार्यक्रम सेक्टर चौकी में आयोजित किया गया. इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का सवागत किया गया.
ये भी पढे़ं : PM मोदी का शिमला दौरा: बसों के रूट में होगा बदलाव, रिज पर होगी बैरिकेडिंग