हमीरपुर: जिला के टौणीदेवी सामुदायिक अस्पताल के परिसर में भूस्खलन के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अस्पताल परिसर का दौरा किया. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभागीय उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.
बताते चलें कि मंगलवार देर शाम को एकाएक भूस्खलन के चलते टौणी देवी अस्पताल परिसर में चट्टान गिर गई. मंगलवार की रात पत्थर गिरने से पांच कारें और एक बाइक को नुकसान पहुंचा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशासन को नुकासन की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बहुत बड़ी घटना थी, लेकिन सौभाग्य बस किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. बारिश नहीं थी, लेकिन अचानक से यह हादसा हुआ है, जिस कारण कुछ वाहन चपेट में आए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही हालात यहां पर सामान्य हो जाएंगे. यहां पर सभी अधिकारी और कर्मचारी बेहतर कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: धमाके के साथ टौणीदेवी में धंसी पहाड़ी, मलबे की चपेट में आई 5 कारें और 1 बाइक