हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय का पहला ऑफ कैंपस जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में स्थापित किया गया है. इस ऑफ कैंपस में बीटेक कंप्यूटर साइंस और टूरिज्म विषय की पढ़ाई करवाई जाएगी.
तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में उनकी सिफारिश पर तकनीकी विश्वविद्यालय का पहला ऑफ कैंपस को सरकार ने मंजूर किया है.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर एसपी बंसल का कहना है कि तकनीकी विश्वविद्यालय का पहला ऑफ कैंपस लाहौल स्पीति में खोला गया है, इसकी मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इस ऑफ कैंपस में बीटेक कंप्यूटर साइंस और टूरिज्म विषय की पढ़ाई करवाई जाएगी.
आपको बता दें कि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का गृह विधानसभा क्षेत्र है. हाल ही में उन्होंने तकनीकी शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाला है. ऐसे में उनकी सिफारिश पर दुर्गम क्षेत्र को शैक्षणिक संस्थान की सौगात मिल गई है. इससे दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने का सुनहरा अवसर मिलेगा.