हमीरपुर/बड़सरः जून महीने की तपती गर्मी में जंगल जलने शुरू हो गए हैं. चीड़ के घने जंगल बिखरी पत्तियों के कारण जरा सी चिंगारी के कारण एकदम से सुलग जाते हैं. जिला हमीपुर के उपमंडल बड़सर के जंगलों में बुधवार को आग भड़क उठी.
सूचना मिलते ही वन और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मुस्तैदी से जंगल में लगी आग को समय रहते बुझा दिया और करोड़ों की वन संपदा को राख होने से बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक सठवीं बीट के बाड़ा जंगल में अचानक से आग भड़क गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सठवीं बीट के वन रक्षक अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उनके साथ ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए.
इसी बीच वन विभाग की ओर से अग्निशमन विभाग को सूचित कर सहायता मांगी गई. सड़क किनारे तक पहुंची आग को अग्निशमन विभाग ने काबू किया, जबकि जंगल के दूसरी तरफ लगी भयंकर आग को काबू करने में वन विभाग के कर्मचारी जुट गए. आखिरकार शाम तक वन विभाग की मुस्तैदी और अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.
आरओ बिझड़ी रत्नी देवी का कहना है कि सठवीं बीट के अंतर्गत आग लगने की सूचना मिलते ही वे खुद मौके पर पहुंची. आगजनी में एक हेक्टेयर के लगभग वन भूमि को नुकसान हुआ है. विभाग के कर्मचारियों की मुस्तेदी से बड़ा नुकसान होने से बच गया है. उन्होंने बताया कि दोपहर को लगी आग को शाम तक काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों ने विभाग की मुस्तेदी और उचित समय पर की गई कार्रवाई की सराहना की है.
ये भी पढ़ें- हाथ से उखड़ रही चंद दिन पहले सड़क पर की गई टायरिंग, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें- 24 जून से ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगे सेना में भर्ती हुए युवा, रवानगी से एक दिन पहले ARO मंडी में करें रिपोर्ट