ETV Bharat / city

प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी जोरों पर, राठौर के हमीरपुर दौरे पर कई बड़े नेता रहे गायब - प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

जिला हमीरपुर में कांग्रेस संगठन में गुटबाजी लगातार जारी है. पिछले दिन वर्तमान अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के हमीरपुर दौरे पर यह देखने को मिला.

Factionalism continues in congress organization in district hamirpur
फोटो
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 7:39 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में संगठन में गुटबाजी लगातार जारी है. पार्टी के दिग्गज नेताओं में यहां पर शीत युद्ध लंबे समय से चला है. इसकी एक झलक पिछले दिन वर्तमान अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के हमीरपुर दौरे के दौरान भी देखने को मिली है. हालांकि इन सवालों पर प्रतिक्रिया देने से राठौर ने मना कर दिया, लेकिन यह विदित है कि संगठन में हमीरपुर जिला में गुटबाजी चल रहा है.

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह जिले में पार्टी कार्यालय के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे, लेकिन जिला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू नजर नहीं आए. इसके साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर और उनकी पूरी टीम ही इस कार्यक्रम से गायब रही.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, नरेश ठाकुर को अभी तक कांग्रेस ने जिला और प्रदेश कमेटी में कोई स्थान नहीं दिया है. इसके चलते वह नाराज चल रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि समानांतर संगठन प्रदेश में काम नहीं कर रहा है. इसके लिए किसी को भी इजाजत नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है, सुखविंदर सिंह को कोई अन्य जरूरी काम हो जिस वजह से वह उपस्थित नहीं हो पाएं हों.

पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, जिला महासचिव अजय शर्मा, सुमन भारती, मनोज शर्मा, विवेक कटोच समेत एक दर्जन से अधिक पूर्व पदाधिकारी इस कार्यक्रम से दूर रहे.

वहीं, नवगठित जिला कार्यकारिणी के कुछ दिन बाद ही नाराज पदाधिकारी ने नालटी रोड पर एक बंद कमरे में गुप्त बैठक भी की थी. वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि सुक्खू शहीद स्मारक समिति के सदस्य भी है, वह क्यों नहीं आए इस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है.

हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में संगठन में गुटबाजी लगातार जारी है. पार्टी के दिग्गज नेताओं में यहां पर शीत युद्ध लंबे समय से चला है. इसकी एक झलक पिछले दिन वर्तमान अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के हमीरपुर दौरे के दौरान भी देखने को मिली है. हालांकि इन सवालों पर प्रतिक्रिया देने से राठौर ने मना कर दिया, लेकिन यह विदित है कि संगठन में हमीरपुर जिला में गुटबाजी चल रहा है.

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह जिले में पार्टी कार्यालय के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे, लेकिन जिला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू नजर नहीं आए. इसके साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर और उनकी पूरी टीम ही इस कार्यक्रम से गायब रही.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, नरेश ठाकुर को अभी तक कांग्रेस ने जिला और प्रदेश कमेटी में कोई स्थान नहीं दिया है. इसके चलते वह नाराज चल रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि समानांतर संगठन प्रदेश में काम नहीं कर रहा है. इसके लिए किसी को भी इजाजत नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है, सुखविंदर सिंह को कोई अन्य जरूरी काम हो जिस वजह से वह उपस्थित नहीं हो पाएं हों.

पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, जिला महासचिव अजय शर्मा, सुमन भारती, मनोज शर्मा, विवेक कटोच समेत एक दर्जन से अधिक पूर्व पदाधिकारी इस कार्यक्रम से दूर रहे.

वहीं, नवगठित जिला कार्यकारिणी के कुछ दिन बाद ही नाराज पदाधिकारी ने नालटी रोड पर एक बंद कमरे में गुप्त बैठक भी की थी. वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि सुक्खू शहीद स्मारक समिति के सदस्य भी है, वह क्यों नहीं आए इस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.