हमीरपुरः हिमाचल के जिला हमीरपुर गलोड़ निवासी डॉ. गौरव शर्मा ने न्यूजीलैंड में सांसद बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. न्यूजीलैंड में शनिवार को घोषित हुए चुनाव परिणामों में डॉ. गौरव शर्मा ने हैमिल्टन वेस्ट सीट से लेबर पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की.
डॉ. गौरव शर्मा को 15873 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी नेशनल पार्टी के नेता टीम को 11487 वोट मिले. डॉ. गौरव शर्मा अपने परिवार सहित कई साल पहले न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए हैं.
उनके पिता हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं. डॉ. गौरव शर्मा हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा सचिव डॉ. अरुण कुमार शर्मा के भांजे हैं. डॉ. गौरव इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें : DDU के एमएस लोकिन्दर का चार्जशीट में आया नाम, 1 महिला एमओ और नर्स पर भी गिरी गाज