ETV Bharat / city

हमीरपुर में डिस्ट्रिक लेवल ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज, 300 खिलाड़ी ले रहे भाग - himachal today news

हमीरपुर जिला में बैडमिंटन संघ जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया है. प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागी विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा.

जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन
हमीरपुर
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 5:22 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर के टाउन हॉल में सोमवार को जिला बैडमिंटन संघ के सौजन्य से आयोजित की जा रही डिस्ट्रिक लेवल ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने की.

तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागी विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा ले रहे हैं. सीनियर वर्ग, अंडर-19, अंडर-17, अंडर 15, अंडर 13 सिंगल्स और डबल्स स्पर्धा में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. वहीं, 20 अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा.

वीडियो.

इस मौके पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि, जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एजुकेशन के साथ ही हमीरपुर जिला खेल गतिविधियों में भी पीछे नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला मुख्यालय में ही इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके. स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लाखों रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है.


वहीं, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने कहा कि जिला स्तरीय ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा.

ये भी पढ़ें : KULLU DUSSEHRA: भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर में शीश नवाने पहुंच रहे सैकड़ों देवी-देवता

हमीरपुर: हमीरपुर के टाउन हॉल में सोमवार को जिला बैडमिंटन संघ के सौजन्य से आयोजित की जा रही डिस्ट्रिक लेवल ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने की.

तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागी विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा ले रहे हैं. सीनियर वर्ग, अंडर-19, अंडर-17, अंडर 15, अंडर 13 सिंगल्स और डबल्स स्पर्धा में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. वहीं, 20 अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा.

वीडियो.

इस मौके पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि, जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एजुकेशन के साथ ही हमीरपुर जिला खेल गतिविधियों में भी पीछे नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला मुख्यालय में ही इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके. स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लाखों रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है.


वहीं, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने कहा कि जिला स्तरीय ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा.

ये भी पढ़ें : KULLU DUSSEHRA: भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर में शीश नवाने पहुंच रहे सैकड़ों देवी-देवता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.