ETV Bharat / city

डुग्गा पंचायत में किराए के भवन में चल रही डिस्पेंसरी, DC हमीरपुर के समक्ष मांग लेकर पहुंचे ग्रामीण - DC Hamirpur Dev Shweta Banik

हमीरपुर की ग्राम पंचायत डुग्गा में डिस्पेंसरी (Dugga Panchayat of Hamirpur) के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक से मुलाकात (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) की है. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने की मांग उठाई है.

Panchayat of Hamirpur
हमीरपुर की डुग्गा पंचायत
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 5:06 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर की ग्राम पंचायत डुग्गा में डिस्पेंसरी (Dugga Panchayat of Hamirpur) के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक से मुलाकात (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) की है. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने की मांग उठाई है. दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा डुग्गा पंचायत का विभाजन कर एक नई पंचायत बरोहा बनाई गई है.

ग्रामीणों का यह कहना है कि पूर्व में जहां पर जगह चिन्हित की गई थी, वह अब बरोहा पंचायत चली गई है, ऐसे में वह अपनी पंचायत में ही डिस्पेंसरी के भवन का निर्माण करना चाहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई सालों से डिस्पेंसरी (Dispensary in Dugga Panchayat) किराए के कमरे में चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के पास डिस्पेंसरी के भवन के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान है, ऐसे में जल्द से जल्द यह बजट जारी किया जाए, ताकि नए भवन का निर्माण कर डिस्पेंसरी को यहां पर संचालित किया जा सके.

इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान मंजू देवी, उपप्रधान आंचल सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. डुग्गा पंचायत के प्रधान मंजू देवी ने बताया कि वह डीसी हमीरपुर से मिलने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि डीसी हमीरपुर से मिलने के बाद वह सीएमओ हमीरपुर से ही मिलने जाएंगे. मुलाकात के दौरान डीसी हमीरपुर ने यह सुझाव दिया है कि संबंधित विभाग के माध्यम से वह प्रस्ताव भेजे, ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द किया जा सके.

उन्होंने कहा कि अपना सरकारी भवन न होने की वजह से डिस्पेंसरी कई सालों से किराए के कमरे में चल रही है. पंचायत के लोग यह चाहते हैं कि डिस्पेंसरी का पंचायत क्षेत्र में ही अपना स्थाई और सरकारी भवन हो.

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा: रामपुर के गसों पुल के पास खाई में गिरी HRTC की बस

हमीरपुर: हमीरपुर की ग्राम पंचायत डुग्गा में डिस्पेंसरी (Dugga Panchayat of Hamirpur) के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक से मुलाकात (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) की है. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने की मांग उठाई है. दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा डुग्गा पंचायत का विभाजन कर एक नई पंचायत बरोहा बनाई गई है.

ग्रामीणों का यह कहना है कि पूर्व में जहां पर जगह चिन्हित की गई थी, वह अब बरोहा पंचायत चली गई है, ऐसे में वह अपनी पंचायत में ही डिस्पेंसरी के भवन का निर्माण करना चाहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई सालों से डिस्पेंसरी (Dispensary in Dugga Panchayat) किराए के कमरे में चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के पास डिस्पेंसरी के भवन के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान है, ऐसे में जल्द से जल्द यह बजट जारी किया जाए, ताकि नए भवन का निर्माण कर डिस्पेंसरी को यहां पर संचालित किया जा सके.

इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान मंजू देवी, उपप्रधान आंचल सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. डुग्गा पंचायत के प्रधान मंजू देवी ने बताया कि वह डीसी हमीरपुर से मिलने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि डीसी हमीरपुर से मिलने के बाद वह सीएमओ हमीरपुर से ही मिलने जाएंगे. मुलाकात के दौरान डीसी हमीरपुर ने यह सुझाव दिया है कि संबंधित विभाग के माध्यम से वह प्रस्ताव भेजे, ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द किया जा सके.

उन्होंने कहा कि अपना सरकारी भवन न होने की वजह से डिस्पेंसरी कई सालों से किराए के कमरे में चल रही है. पंचायत के लोग यह चाहते हैं कि डिस्पेंसरी का पंचायत क्षेत्र में ही अपना स्थाई और सरकारी भवन हो.

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा: रामपुर के गसों पुल के पास खाई में गिरी HRTC की बस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.