हमीरपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने राशन डिपो संचालकों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस संबंध में सरकार से बात की जाएगी और सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाया जाएगा. दरअसल 74वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से राशन डिपो संचालक समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी और उनके सामने ये मांग उठाई थी.
बता दें कि राशन डिपो संचालक समिति के पदाधिकारियों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की है, क्योंकि कोरोना काल में भी वो अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए, ताकि उनका और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके. इसी बीच खाद्य आपूर्ति मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि राशन डिपो संचालक समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मिलकर उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की है, जिससे इस बारे में सरकार से बात की जाएगी. वहीं, जयराम सरकार की कैबिनेट में हाल ही में मंत्री बने राजेंद्र गर्ग पहले पत्रकार भी रहे हैं, जिसको लेकर उनसे उनके अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और राजनीति खुले मन से की जाती है.
ये भी पढ़ें: मंडी के बड़ी क्षेत्र में लैंडस्लाइड, सड़क मार्ग बाधित