हमीरपुरः सदर थाना के अंतर्गत शेर बलोनी पंचायत के तलाशी गांव में 21 वर्षीय युवती के कत्ल के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. युवती के पिता ने भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.
मृतिका के पिता तिलक राज का कहना है कि बेहरमी से उनकी बेटी का हत्या की गई है. आरोपी को फांसी दी जानी चाहिए, ताकि उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके. तिलक राज का कहना है कि वह दिहाड़ी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. उनकी बेटी आठवीं कक्षा तक पढ़ी थी. उन्होंने सरकार से इंसाफ की मांग करते हुए मामले में दोषियों की फांसी की मांग की है.
सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव गौतम का कहना है कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
बता दें कि हत्या के इस सनसनीखेज मामले में एक प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका का कत्ल कर उसे नाले में दफना दिया था, जिसका करीब 6 महीने बाद पिछले बुधवार को सदर थाना पुलिस ने कंकाल बरामद किया है. सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव गौतम का कहना है कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः करसोग बस स्टैंड में अब एंट्री करने पर वाहन मालिकों को देने होंगे शुल्क, ये है वजह