हमीरपुरः जिला मुख्यालय के निकटवर्ती नेरी गांव में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से एक बड़े चेक डैम का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा. मनरेगा कन्वर्जेंस से बनाए जा रहे इस चेक डैम के निर्माण कार्य का जायजा लेने बुधवार को उपायुक्त हरिकेश मीणा मौके पर पहुंचे.
उपायुक्त ने बताया कि इस चेक डैम में लगभग 9 करोड़ लीटर पानी संग्रहित किया जा सकेगा. आने वाले समय में इस बांध में बोटिंग व अन्य गतिविधियों की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी.
हरिकेश मीणा ने बताया कि चेक डैम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगभग 6 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि शेष धनराशि मनरेगा कन्वर्जेंस से खर्च की जाएगी.
उपायुक्त ने कहा कि उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी के फार्म और इसके आस-पास के क्षेत्रों की सिंचाई के लिए इसी चेक डैम से पानी लिया जाएगा. यह डैम क्षेत्र के किसानों-बागवानों की आर्थिकी में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है.
इस अवसर पर उपायुक्त ने बीडीओ अश्मिता ठाकुर और अन्य अधिकारियों को चेक डैम निर्माण के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए.
ये भी पढ़ें : वन मंत्री और उनके समर्थकों की खातिरदारी में कमी, BO और गार्ड सस्पेंड
ये भी पढ़ें : ढाबों और मिठाई की दुकानों से प्रदेश सरकार खरीदेगी इस्तेमाल किया हुआ तेल, बनेगा बायो डीजल