ETV Bharat / city

दिल्ली से हमीरपुर पहुंची बस से उतरने वाले सवारियों के स्टेशन हुए चिन्हित, देखें सूची

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नालागढ़ में ही उतरे थे. इस बस में सवार अन्य लोगों ने हमीरपुर तक सफर के दौरान कुल 20 स्टेशन में उतरे हैं. इस बस में दिल्ली से हमीरपुर के बीच कुल 121 यात्रियों ने यात्रा की. इस मामले में जांच जारी है.

dc hamirpur on hrtc bus station
dc hamirpur on hrtc bus station
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 8:00 PM IST

हमीरपुरः कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. हमीरपुर प्रशासन की ओर से हिमाचल पथ परिवहन निगम के नालागढ़ डिपो की एक बस से 18 मार्च को सफर करने वाले हमीरपुर पहुंचे यात्रियों के उतरने के स्टेशन चिन्हित किया गया है. यह बस दिल्ली से 18 मार्च को शाम 09.15 बजे वाया नालागढ़, ऊना होकर 19 मार्च को सुबह 9 बजे हमीरपुर पहुंची.

इस बस में दिल्ली से हमीरपुर के बीच कुल 121 यात्रियों ने यात्रा की. नालागढ़ तक इस बस में 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने सफर किया था. इस बस में हमीरपुर के 35 यात्रियों ने भी विभिन्न गंतव्यों से यात्रा की है और शेष यात्री अन्य जिलों के हैं.

वीडियो.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नालागढ़ में ही उतरे थे. इस बस में सवार अन्य लोग ने हमीरपुर तक सफर के दौरान कुल 20 स्टेशन में उतरे हैं. ड्राइवर और कंडक्टर नालागढ़ में उतर गए थे. बस में कुछ छात्रों ने भी सफर किया है, उनका भी पता लगाया जा रहा है.

बस में इन यात्रियों के अतिरिक्त स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं भी हो सकते हैं जो फ्री बस पास सुविधा का लाभ लेते हैं. इस पहलू पर भी प्रशासन नजर रखे हुए है और जानकारी जुटाई जा रही है.

हमीरपुर जिला के अलग-अलग गंतव्यों पर उतरे यात्रियों की संख्या व गंतव्य
क्रमांक बस में चढ़ने का स्थान गंतव्य यात्रियों की संख्या
1. अजोली मोड़ कांगू 1
2. मैहतपुर हमीरपुर 1
3. ऊना पनसाई मोड़ 1
4. बंगाणा हमीरपुर 1
5. बंगाणा धनेटा 2
6. हटली हमीरपुर 1
7. पीपलू हमीरपुर 1
8. पीपलू धनेटा 2
9 धनेटा डोहगी 1
10. धनेटा हमीरपुर 2
11. पनसाई मोड हमीरपुर 1
12. कांगू हमीरपुर 2
13. कांगू कमलाह 1
14. झरेडी कमलाह 1
15. बलेटा कमलाह 1
16. कमलाह हमीरपुर 3
17. झनयारी हमीरपुर 3
18. झनयारी सलासी 3
19. डीएवी हमीरपुर 1
20 पक्का भरौ हमीरपुर 6

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: हाई अलर्ट पर गोपालपुर चिड़ियाघर, वन्य प्राणियों की नियमित निगरानी के आदेश

हमीरपुरः कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. हमीरपुर प्रशासन की ओर से हिमाचल पथ परिवहन निगम के नालागढ़ डिपो की एक बस से 18 मार्च को सफर करने वाले हमीरपुर पहुंचे यात्रियों के उतरने के स्टेशन चिन्हित किया गया है. यह बस दिल्ली से 18 मार्च को शाम 09.15 बजे वाया नालागढ़, ऊना होकर 19 मार्च को सुबह 9 बजे हमीरपुर पहुंची.

इस बस में दिल्ली से हमीरपुर के बीच कुल 121 यात्रियों ने यात्रा की. नालागढ़ तक इस बस में 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने सफर किया था. इस बस में हमीरपुर के 35 यात्रियों ने भी विभिन्न गंतव्यों से यात्रा की है और शेष यात्री अन्य जिलों के हैं.

वीडियो.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नालागढ़ में ही उतरे थे. इस बस में सवार अन्य लोग ने हमीरपुर तक सफर के दौरान कुल 20 स्टेशन में उतरे हैं. ड्राइवर और कंडक्टर नालागढ़ में उतर गए थे. बस में कुछ छात्रों ने भी सफर किया है, उनका भी पता लगाया जा रहा है.

बस में इन यात्रियों के अतिरिक्त स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं भी हो सकते हैं जो फ्री बस पास सुविधा का लाभ लेते हैं. इस पहलू पर भी प्रशासन नजर रखे हुए है और जानकारी जुटाई जा रही है.

हमीरपुर जिला के अलग-अलग गंतव्यों पर उतरे यात्रियों की संख्या व गंतव्य
क्रमांक बस में चढ़ने का स्थान गंतव्य यात्रियों की संख्या
1. अजोली मोड़ कांगू 1
2. मैहतपुर हमीरपुर 1
3. ऊना पनसाई मोड़ 1
4. बंगाणा हमीरपुर 1
5. बंगाणा धनेटा 2
6. हटली हमीरपुर 1
7. पीपलू हमीरपुर 1
8. पीपलू धनेटा 2
9 धनेटा डोहगी 1
10. धनेटा हमीरपुर 2
11. पनसाई मोड हमीरपुर 1
12. कांगू हमीरपुर 2
13. कांगू कमलाह 1
14. झरेडी कमलाह 1
15. बलेटा कमलाह 1
16. कमलाह हमीरपुर 3
17. झनयारी हमीरपुर 3
18. झनयारी सलासी 3
19. डीएवी हमीरपुर 1
20 पक्का भरौ हमीरपुर 6

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: हाई अलर्ट पर गोपालपुर चिड़ियाघर, वन्य प्राणियों की नियमित निगरानी के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.