हमीरपुरः जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत बिझड़ी के वार्ड नम्बर-5 को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है. तीन कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव लागू कर दिए गए हैं.
इन आदेशों के लागू होते ही इस क्षेत्र में कर्फ्यू में दी गई ढील को भी समाप्त कर दिया गया है. कोरोन वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है ताकि लोगों के जीवन, स्वास्थ्य व सुरक्षा को खतरा पैदा न हो.
डीसी हमीरपुर ने बताया कि इस आदेश के अनुसार इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. इस क्षेत्र में कर्फ्यू में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है.
लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन की ओर से घर-द्वार पर ही की जाएंगी. इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल या वाहन से यात्रा कर सकेगा. न ही इधर-उधर घूमेगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.
बता दें कि हमीरपुर में गुरुवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही दो कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. गुरुवार तक हमीरपुर में अब कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 141 हो गई है, जिसमें से एक की मृत्यु हो चुकी है और 109 लोग स्वस्थ होकर घरों को भेज दिए गए हैं. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना के 31 एक्टिव मामले मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- सुंदरनगर के जड़ोल में मिला 38 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- डॉ. मोनिका दे रहीं लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने की सलाह, कोरोना से बचाव में हो सकती है फायदेमंद