हमीरपुरः कोरोना, टीबी और कुष्ठ रोग के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसे गैर संक्रामक रोगों से ग्रस्त लोगों का पता लगाने के लिए हमीरपुर जिला में भी बुधवार से हिम सुरक्षा अभियान शुरू हो गया. डीसी हमीरपुर देवाश्वेता बनिक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से इस अभियान का शुभारंभ किया और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
532 टीमें घर-घर जाकर करेंगी जानकारी एकत्रित
डीसी हमीरपुर देवाश्वेता बनिक ने बताया कि 27 दिसंबर तक चलने वाले हिम सुरक्षा अभियान के तहत जिला में लगभग 532 टीमें घर-घर जाकर कोरोना, टीबी और कुष्ठ रोग के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसे गैर संक्रामक रोगों से ग्रस्त लोगों की जानकारी एकत्रित करेंगी. अभियान के दौरान लोगों को इन बीमारियों विशेषकर कोरोना के बारे में जागरूक भी किया जाएगा.
कोरोना व अन्य रोगों से संबंधित टैस्ट के लिए किया जाएगा प्रेरित
इसके साथ ही लोगों के बीच पैम्फलेट बांटे जाएंगे और कोरोना व अन्य रोगों से संबंधित टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इन टीमों में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी, आशा वर्कर्स या आंगनबाड़ी वर्कर्स शामिल हैं. ये टीमें जिला की लगभग 4 लाख 85 हजार की आबादी कवर करेंगी.
जागरूकता और उनकी काउंसलिंग पर भी विशेष जोर
डीसी हमीरपुर ने कहा कि अभियान के दौरान लोगों की जांच के साथ-साथ जागरूकता और उनकी काउंसलिंग पर भी विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि इन बीमारियों से ग्रस्त सभी लोगों का डाटा एकत्रित हो सके और उनके टेस्ट और उपचार जल्द शुरू हो सके.
इस अवसर पर डीसी हमीरपुर ने स्वास्थ्य कर्मियों और आशा वर्कर्स से अपील की कि वे अभियान के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों का विशेष ध्यान रखें और लोगों से सीधा संवाद करके उनसे वास्तविक जानकारी एकत्रित करें, ताकि कोरोना के लक्षण या अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों की तुरंत जांच और उपचार आरंभ किया जा सके.
ये भी पढ़ें- सीएम ने की लोगों से सहयोग की अपील, बोले: सावधानी ही कोरोना से बचाव का तरीका