हमीरपुर: बड़सर उपमंडल की दांदडू पंचायत के गांव खंगरु से किडनी रोग से पीड़ित व्यक्ति को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4.50 लाख की सहायता राशि स्वीकृत हुई है. जिससे अब किडनी पीड़ित दयाकृष्ण अपना इलाज करवा सकते है. भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने पीड़ित के घर जाकर इसकी उन्हें जानकारी दी तथा राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का भी आभार जताया है।
गौरतलब है कि दयाकृष्ण की दोनों किडनियां खराब हो गयी हैं. चिकित्सकों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. दयाकृष्ण की धर्मपत्नी अपनी एक किडनी पति को देने के लिए तैयार हो गयी हैं. दयाकृष्ण का गरीब परिवार पूरा इलाज करवाने के लिए असमर्थ है. जिसके चलते परिवार मायूस हो चुका था. पिछले माह भाजपा जिलाध्यक्ष पीड़ित के गांव में जाकर उनसे मिले व मुख्यमंत्री से सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया था.
बलदेव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राहत कोष से 4.50 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गयी है और दया कृष्ण के लिए अतिरिक्त सहायता राशि की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि वे अन्य सामाजिक संस्थाओं से परिवार को सहायता पहुंचाने के लिए आग्रह करेंगे. राहत कोष से राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि बड़सर क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवी दयाकृष्ण व उसके परिवार के साथ हैं और उम्मीद है सभी मिलकर इनके परिवार का दुख दर्द बांटेंगे.