हमीरपुर: लगातार बढ़ रही महंगाई (Rising inflation in the country) के विरोध में सीपीएम (CIM) कार्यकर्ताओं ने शहर भर में रोष रैली निकाली और गांधी चौक (Gandhi Chowk) पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन (Demonstration) किया. धरना प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और बढ़ती महंगाई का विरोध (CPM protest in hamirpur) किया.
सीपीएम (CPM) के जिला सचिव जोगिंद्र सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल (protest against Rising inflation) हो गया है. दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी कठिन हो गया है. उन्होंने आरोप लगाए कि जब से केंद्र में मोदी सरकार (Modi government) आई है तब से महंगाई लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि यह आर्टिफिशियल महंगाई (artificial inflation) है, इसका पैदावार से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी (PM Modi) ने सरकार संभाली थी उस समय डीजल (diesel) पर 2.30 और पेट्रोल (petrol) पर तीन रुपये एक्साइज ड्यूटी (excise duty) थी.
Hamirpur : बढ़ती महंगाई के खिलाफ CPM का धरना प्रदर्शन, सरकार पर लगाए आरोप
देश में बढ़ती महंगाई (Rising inflation in the country) से आम जनता त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल के मूल्य (Petrol-Diesel Prices) में हुई बढ़ोतरी का प्रभाव खाद्य वस्तुओं (food items) पर भी पड़ा है जिसके कारण खाद्य सामग्रियों के दाम भी बढ़े हैं. आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में सीपीएम (CPM) कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर जुबानी प्रहार किए. सीपीएम (CPM) कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती मंहगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
हमीरपुर: लगातार बढ़ रही महंगाई (Rising inflation in the country) के विरोध में सीपीएम (CIM) कार्यकर्ताओं ने शहर भर में रोष रैली निकाली और गांधी चौक (Gandhi Chowk) पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन (Demonstration) किया. धरना प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और बढ़ती महंगाई का विरोध (CPM protest in hamirpur) किया.
सीपीएम (CPM) के जिला सचिव जोगिंद्र सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल (protest against Rising inflation) हो गया है. दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी कठिन हो गया है. उन्होंने आरोप लगाए कि जब से केंद्र में मोदी सरकार (Modi government) आई है तब से महंगाई लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि यह आर्टिफिशियल महंगाई (artificial inflation) है, इसका पैदावार से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी (PM Modi) ने सरकार संभाली थी उस समय डीजल (diesel) पर 2.30 और पेट्रोल (petrol) पर तीन रुपये एक्साइज ड्यूटी (excise duty) थी.