हमीरपुर: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद वैक्सीनेशन केंद्रों पर सामाजिक दूरी के नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. हमीरपुर जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित बचत भवन वैक्सीनेशन केंद्र में बुधवार को भीड़ अनियंत्रित हो गई. यहां पर प्रशासन की तरफ से ना तो कोई पुलिस जवान तैनात किया गया था और ना ही कोई होमगार्ड जवान जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग के जो कर्मचारी यहां पर कार्य कर रहे थे. उनकी अपील और कोशिशों के बावजूद भी लोग सामाजिक अधूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे. आशा वर्कर यहां पर लोगों को लाइनों में लगने के लिए बार-बार कहती रहीं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.
वैक्सीनेशन केंद्र के इंचार्ज डॉ विकास का कहना है कि यहां पर एसडीएम से सुरक्षा कर्मचारी तैनात करने की मांग उठाई गई है, ताकि सामाजिक दूरी के नियमों की पालना सुनिश्चित की जा सके. निर्देशों के बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिस वजह से उन्हें यहां पर कार्य करने में भी परेशानी पेश आ रही है.
गौरतलब है कि प्रशासन की तरफ से लगातार सामाजिक दूरी (social distance) के नियम के पालन की लोगों से अपील की जाती है, लेकिन जहां पर कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं, वहां पर ही नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. कोरोना वॉरियर्स (corona warriors) के रूप में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी (health department employees) यहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को भी अनसुना किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रवेश के लिए RT PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, 22 अगस्त तक छात्रों के लिए स्कूल बंद
ये भी पढ़ें: Covid update: हिमाचल में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा! 419 नए मामले आए सामने