हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर के तहत लंबलू क्षेत्र में हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उन्हें पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है.
इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले कुछ लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने कसरत तेज कर दी है. इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को पुलिस ने बिलासपुर जिला के तहत डंगार से बरामद किया है.
कार को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. बता दें कि लंबलू में एक व्यक्ति की हत्या की गई थी. डेडबॉडी मिलने के दूसरे दिन पुलिस ने जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया था.
साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की पूरी तरह तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार व्यक्ति का मर्डर क्यों किया गया. पुलिस के अनुसार बीते बुधवार को ही लंबलू क्षेत्र में पुल के नीचे व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. घास काटने गए लोगों ने जब शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी, उसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा.
मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 सितंबर को शाम के समय एक व्यक्ति निवासी घुमारीं अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर आया. इसके बाद उसके भाई को नौकरी के लिए साथ ले गया. इसके बाद उसकी अपने भाई से 28 सितंबर को बातचीत हुई, लेकिन बाद में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया.
29 सितंबर को शिकायतकर्ता अपनी मां के साथ उस व्यक्ति के घर घुमारीं गया और अपने भाई के बारे में पूछने लगा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. 30 सितंबर को उन्हें पता चला कि लंबलू की तरफ पुलिस को एक शव मिला है. जब उन्होंने शव गृह में जाकर देखा तो शव उसके भाई का था.
इसके बाद उन्होंने व्यक्ति की हत्या का अंदेशा जताया. अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को पांच दिन का रिमांड मिला है.