बड़सर: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से लड़ने के लिए अब रणनीति को बदल दिया है. विभाग सिम्प्टोमेटिक पेशेंट के टेस्ट पर ज्यादा जोर दे रहा है.
स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार, सर्दी, जुकाम, बदन दर्द या गंधहीनता के लक्षण अपने आप में दिखाई देते हैं तो उसे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक अब पूरे उपमंडल बड़सर में 10 के करीब रैपिड एंटीजन और 25 से 30 आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं. अब आगामी समय में विभाग की उपमंडल के सभी पीएचसी को कोरोना टेस्ट के लिए तैयार किए जाने की योजना है.
बीएमओ बड़सर नरेश शर्मा का कहना है कि उपमंडल में स्थिति कंट्रोल में है. लोग एहतियात बरतें, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं और अगर किसी में बुखार, सर्दी, खांसी, गंधहीनता जैसे लक्षण हों तो कोरोना रेस्ट जरूर करवाएं.