ETV Bharat / city

खबर का असर! मेडिकल कॉलेज में शेड का निर्माण शुरू, 10 लाख रुपये आएगी लागत - Construction of shed in hamirpur

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में फ्लू ओपीडी और पर्ची काउंटर पर मरीजों को होने वाली असुविधाओं से जल्द निजात मिल जाएगी. ईटीवी भारत ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों को होने वाली इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और करीब 10 लाख की लागत से यहां शेड का निर्माण करा रहा है. इस सुविधा से लोगों को तेज धूप और बारिश में भीगने से निजात मिल जाएगी.

construction-of-shed-for-patients-in-medical-college-hamirpur-at-a-cost-of-10-lakhs
फोटो.
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 2:11 PM IST

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अब मरीज और उनके तीमारदारों को कड़ी धूप और बारिश से होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की फ्लू ओपीडी और पर्ची काउंटर पर मरीजों को घंटों लाइनों में लगकर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता था. हर मौसम में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उनकी ये मुश्किल जल्द ही दूर हो जाएगी.

ईटीवी भारत की टीम ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यहां पर करीब 10 लाख रुपए की लागत से स्थाई रूप से एक शेड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. बरसात के दृष्टिगत इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

PWD के माध्यम से शेड का हो रहा निर्माण

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना है कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा. इस शेड के निर्माण में करीब 10 लाख रुपये खर्च होने हैं. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी (PWD) के माध्यम से इस कार्य को किया जा रहा है. बरसात से पहले इस कार्य को पूरा किया जाएगा, ताकि यहां पर मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी पेश ना आए.

शेड निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत

गौरतलब है कि लंबे समय से चल रही परेशानी का अंत होने से लोगों को यहां पर राहत मिलेगी. कोरोना की तीसरी लहर का खतरा देश-प्रदेश और जिले में मंडरा रहा है. ऐसे में यहां पर इस सुविधा के मिलने से सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन सुनिश्चित हो पाएगा और लोगों को कड़ी धूप और बारिश में भीगने से निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: GROUND REPORT: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का आलम, बढ़ी मरीजों की परेशानी

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अब मरीज और उनके तीमारदारों को कड़ी धूप और बारिश से होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की फ्लू ओपीडी और पर्ची काउंटर पर मरीजों को घंटों लाइनों में लगकर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता था. हर मौसम में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उनकी ये मुश्किल जल्द ही दूर हो जाएगी.

ईटीवी भारत की टीम ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यहां पर करीब 10 लाख रुपए की लागत से स्थाई रूप से एक शेड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. बरसात के दृष्टिगत इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

PWD के माध्यम से शेड का हो रहा निर्माण

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना है कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा. इस शेड के निर्माण में करीब 10 लाख रुपये खर्च होने हैं. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी (PWD) के माध्यम से इस कार्य को किया जा रहा है. बरसात से पहले इस कार्य को पूरा किया जाएगा, ताकि यहां पर मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी पेश ना आए.

शेड निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत

गौरतलब है कि लंबे समय से चल रही परेशानी का अंत होने से लोगों को यहां पर राहत मिलेगी. कोरोना की तीसरी लहर का खतरा देश-प्रदेश और जिले में मंडरा रहा है. ऐसे में यहां पर इस सुविधा के मिलने से सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन सुनिश्चित हो पाएगा और लोगों को कड़ी धूप और बारिश में भीगने से निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: GROUND REPORT: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का आलम, बढ़ी मरीजों की परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.