सुजानपुर/हमीरपुरः प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने बीजेपी पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई, स्वास्थ्य घोटाले और बेरोजगारी को लेकर सरकार का अब कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से घेराव करेगी.
स्वास्थ्य घोटाले पर प्रदेश सरकार को पत्रकार वार्ता के माध्यम से घेरने के बाद अब कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया से अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए रणनीति बनाएगी. प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने लोगों की सहायता की है. वहीं, बीजेपी सरकार वर्चुअल रैलियां कर धन का दुरुपयोग कर रही हैं.
अभिषेक राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही बीजेपी सरकार को चेतावानी दे रही है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच चाहती है. वहीं, जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी सेल के माध्यम से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी. वहीं, अभिषेक राणा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल में बाहर से आए युवाओं को रोजगार देने की बात कही जा रही है, लेकिन सरकार को ध्यान होना चाहिए कि प्रदेश में पहले से ही कितने बेरोजगार युवा बैठे हैं. उन्होंने कहा कि इसका डाटा सरकार के पास होना चाहिए.
अभिषेक राणा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बेरोजगार युवाओं का डेटाबेस तैयार करना चाहिए, ताकि बेरोजगार युवाओं को फायदा मिल सके. वहीं, सरकार ने बेरोजगारी के मुद्दे पर स्पष्टीकरण तक नहीं दिया है.
ये भी पढ़े: कांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, 7 लोगों ने जीती कोरोना से जंग