हमीरपुरः जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को घेरा है. राजेंद्र राणा ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर सवाल उठाते हुए अनुराग ठाकुर में से पूछा है कि केंद्र सरकार द्वारा कितने लोगों को रोजगार मिले हैं, इसके बारे भी लोगों के बताएं.
बता दें कि पिछले दिनों शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाई थीं. विधायक का कहना है कि मीडिया में आए दिन देश की अर्थव्यवस्था में भारी मंदी आने और कॉरपोरेट सेक्टर से हजारों लोगों की छंटनी होने की खबरें सुर्खियां बन रही हैं.
कांग्रेस विधायक ने तीखा जुबानी हमला करते हुए कहा कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर किस मुंह से सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की तारीफों के पुल बांधते फिर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था का गुणगान करने वाले अनुराग ठाकुर को शायद आंकड़ों की हकीकत मालूम नहीं है या फिर वह वर्तमान हालत पर आंखें मूंदने की कोशिश कर रहे हैं.
राजेंद्र राणा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर को जनता को यह जवाब भी देना चाहिए कि इन सौ दिनों के दौरान देश में कॉरपोरेट, ऑटोमोबाइल व टेक्सटाइल क्षेत्र में करीब चार लाख लोगों को किसलिए अपनी रोजी-रोटी गंवानी पड़ रही है और किस कारण दस लाख लोगों की नौकरियों पर खतरे की तलवार लटक रही है.
ये भी पढ़ें- शिमला में विधायकों के लिए अर्धनग्न होकर मांगा चंदा, यात्रा भत्ते के विरोध में CM को कहा धृतराष्ट्र