भोरंज/हमीरपुरः प्रदेश कांग्रेस के एससी सेल संयोजक सुरेश कुमार और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश के सह संयोजक ठाकुर हीरा पाल सिंह ने देश की मोदी सरकार को घेरा है. दोनों कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर लोगों की चुनी हुई सरकार को गिराने का काम कर रही है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश सह संयोजक ठाकुर हीरा पाल सिंह ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस की सरकार लोकतंत्र के माध्यम से चुनी थी, लेकिन मोदी सरकार धन और बल का प्रयोग कर कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को गिराने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत प्रयोग कर 12 राज्यों में कांग्रेस सरकार को गिराया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस कृत्य की कांग्रेस पार्टी कड़ी शब्दों में निंदा करती है.
कांग्रेस नेता सुरेश कुमार ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है. सुरेश कुमार ने कहा कि देश की जनता के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की बहाली के लंबा संघर्ष किया है और इस संघर्ष में लाखों लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी भी दी है.
सुरेश कुमार ने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार आई है. लोकतंत्र का लगातार हनन हो रहा है और जनता के अधिकारों के साथ कुठाराघात हो रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और अन्य कई जगहों पर मोदी सरकार ने कांग्रेस सरकारों को गिराने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने करगिल युद्ध के नायकों से की बातीचत, रणबांकुरों ने साझा की वीरगाथा की कहानी
ये भी पढ़ें- चीन सीमा को जोड़ने वाले मूरंग पुल की हो रही मरम्मत, लोहे की पट्टियां उखड़ने से हुआ था क्षतिग्रस्त