हमीरपुर: कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के बीच मतभेद को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अंदर इन दिनों पोल खोल अभियान चल रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मुख्यमंत्री की सभा में अप्रत्यक्ष रूप से सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर निशाना साधा था. इससे खफा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन हस्तांतरण मामले में प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए सरकार की पोल खोल कर रख दी.
प्रेम कौशल ने कहा कि बीजेपी प्रभारी हिमाचल में रिपीट करने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनको ज्ञात होना चाहिए कि हिमाचल बिहार नहीं है, हिमाचल की जनता साक्षर और शिक्षत है. उन्होंने कहा कि लोग प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और जनविरोधी फैसलों के चलते बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया. मुख्यमंत्री ने भी कहा कि हिमाचल से केंद्र में मजबूत टीम होने के बावजूद सरकार को संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उक्त घटनाक्रम ने जहां मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की एक दूसरे के प्रति कड़वाहट को जगजाहिर कर दिया. वहीं, प्रदेश में आने बाले समय में बीजेपी के आंतरिक द्वंद्व के बढ़ने का भी संकेत दे दिया.
ये भी पढ़ें: अनुराग-जयराम में एक बार फिर दिखी तल्खी, CU के मुद्दे पर हुए सवाल-जवाब