हमीरपुर: विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के पूर्व और वर्तमान विधायक में विकास कार्यों को लेकर इन दिनों आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया ने वर्तमान भाजपा विधायक पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है.
कुलदीप पठानिया ने कहा कि विधायक नरेंद्र ठाकुर पेशे से वकील हैं. उन्हें कोर्ट से ही फुर्सत नहीं है. क्षेत्र की सड़कों की हालत देखने के लिए उनके पास समय नहीं है. वहीं, कुलदीप पठानिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की एक भी उपलब्धि गिना दें, जो उन्होंने कांग्रेस राज में किया हो.
पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया का कहना है कि जो स्कीम कांग्रेस सरकार के वक्त स्वीकृत हो गई थी उनका ही उद्घाटन किया जा रहा है. इन कार्यों को घोषणा के बाद कैबिनेट मंजूरी और बजट कांग्रेस राज में मिला था, जिनका श्रेय भाजपा ले रही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे के बाद कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस का दावा है कि वीरभद्र सरकार में स्वीकृत हुए कार्यों का ही अभी शिलान्यास और उद्घाटन वर्तमान भाजपा सरकार कर रही है और उन्हीं कार्यों का श्रेय लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू को अपना दूसरा घर मानते थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल, हिमाचल से उनका प्रेम जगजाहिर