ETV Bharat / city

हमीरपुर में 5 ने जीती कोरोना से जंग, होम क्वारंटाइन में रहने के मिले निर्देश - persons recovered from corona

हमीरपुर में पांच लोगों को फॉलोअप रिपोर्ट कोरोना वायरस नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वस्थ्य विभाग की ओर से इन्हें होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. शुक्रवार दोपहर तक मिली रिपोर्ट के अनुसार हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 253 हो गई है. इनमें से 166 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

hamirpur coronavirus update
hamirpur coronavirus update
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:30 PM IST

हमीरपुरः एनआईटी परिसर में समर्पित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन पांच लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट कोरोना वायरस नेगेटिव आने के बाद इन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज करके होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही जिला में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 166 तक पहुंच गई है.

डीसी हरिकेश मीणा ने कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी और इनकी देख-रेख कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और संक्रमित व्यक्तियों के सफल उपचार में सफलता मिल रही है.

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक मिली रिपोर्ट के अनुसार हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 253 हो गई है. इनमें से 166 ठीक होकर घर जा चुके हैं. शुक्रवार दोपहर तक जिला में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 85 रह गई है. इनमें 76 लोग एनआईटी में समर्पित कोविड केयर सेंटर हैं जबकि 7 समर्पित कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र भोटा में और 2 लोग मेडिकल कॉलेज नेरचौक (मंडी) रेफर किए गए हैं.

डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि अभी तक जिला से कुल 11,806 सैंपल लिए जा चुके हैं. वीरवार को भी 286 नमूने लिए गए, जिन्हें शुक्रवार को जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजा गया है. इनमें से 20 सैंपल फॉलोअप रिपोर्ट के लिए डीसीसीसी, हमीरपुर से लिए गए हैं, जबकि भोरंज ब्लॉक से 90, टौणी देवी से 47, सुजानपुर 41, नादौन 39, बड़सर 31, गलोड़ 12 और मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर से 6 सैंपल भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, SDM ने स्वीकार नहीं किया ज्ञापन

ये भी पढ़ें- सेब सीजन को लेकर चिंतित बागवान, SDM के माध्यम से CM को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुरः एनआईटी परिसर में समर्पित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन पांच लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट कोरोना वायरस नेगेटिव आने के बाद इन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज करके होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही जिला में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 166 तक पहुंच गई है.

डीसी हरिकेश मीणा ने कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी और इनकी देख-रेख कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और संक्रमित व्यक्तियों के सफल उपचार में सफलता मिल रही है.

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक मिली रिपोर्ट के अनुसार हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 253 हो गई है. इनमें से 166 ठीक होकर घर जा चुके हैं. शुक्रवार दोपहर तक जिला में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 85 रह गई है. इनमें 76 लोग एनआईटी में समर्पित कोविड केयर सेंटर हैं जबकि 7 समर्पित कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र भोटा में और 2 लोग मेडिकल कॉलेज नेरचौक (मंडी) रेफर किए गए हैं.

डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि अभी तक जिला से कुल 11,806 सैंपल लिए जा चुके हैं. वीरवार को भी 286 नमूने लिए गए, जिन्हें शुक्रवार को जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजा गया है. इनमें से 20 सैंपल फॉलोअप रिपोर्ट के लिए डीसीसीसी, हमीरपुर से लिए गए हैं, जबकि भोरंज ब्लॉक से 90, टौणी देवी से 47, सुजानपुर 41, नादौन 39, बड़सर 31, गलोड़ 12 और मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर से 6 सैंपल भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, SDM ने स्वीकार नहीं किया ज्ञापन

ये भी पढ़ें- सेब सीजन को लेकर चिंतित बागवान, SDM के माध्यम से CM को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.