हमीरपुरः सीएम जयराम ठाकुर हमीरपुर जिला के प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये की सौगातें देंगे. प्रवास कार्यक्रम के अनुसार सीएम 6 दिसंबर की सुबह हमीरपुर पहुंचेंगे और यहां इंडोर स्टेडियम का शुभारंभ करेंगे. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं.
इंडोर स्टेडियम के शुभारंभ के बाद सीएम जयराम झनियारा में वेयर हाऊस का शिलान्यास रखेंगे. इसके साथ ही सासन में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण भी करेंगे. हथली खड्ड के पास आदेशक और गृह रक्षक वाहिनी के कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे.
सीएम जयराम गसौता में पेयजल आपूर्ति योजना गसौता और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के लंबलू व खागल के लिए 33 केवी सब-स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे. दोपहर बाद वे मटाहणी में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे और वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इसके उपरांत वे हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, हमीरपुर में जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री सायंकाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हमीरपुर के खेल परिसर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय हमीर उत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे और देर शाम उत्सव की सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता करेंगे.
ये भी पढ़ें- हमीर उत्सव के आयोजन की तैयारी, पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल मचाएंगे धमाल