ETV Bharat / city

वीकेंड पर घर आने वालों की बढ़ी मुश्किलें! CM ने कहा- प्रदेश में बंदिशें लगी तो सब पर होंगी लागू - वीकेंड लॉकडाउन

हमीरपुर में जयराम ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बंदिशें सबके लिए एक होती है. इसमें किसी को छोड़ने और रखने का कार्य नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का यह हर हाल में प्रयास रहेगा कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए.

फोटो.
फोटो.
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 1:26 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार का हर हाल में प्रयास रहेगा कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए. देश के अन्य राज्यों से हिमाचल में प्रवेश के लिए भविष्य में बंदिशें अगर बढ़ाई गई तो यह गैर हिमाचलियों के साथ ही हिमाचलियों पर लागू होंगी. उन्होंने कहा हिमाचल से बाहर नौकरीपेशा लोगों को भी इन बंदिशों से दो चार होना पड़ेगा.

बंदिशें सबके लिए एक: CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बंदिशें सबके लिए एक होती है. इसमें किसी को छोड़ने और रखने का कार्य नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का यह हर हाल में प्रयास रहेगा कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए. उन्होंने कहा कि सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रदेश की आर्थिकी प्रभावित न हो. सीएम ने कहा कि कोरोना से राहत के साथ ही प्रदेश की आर्थिक सेहत का ध्यान भी रखा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

सीमाओं पर नहीं हो रही स्क्रीनिंग

गौर रहे कि प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले ही देश के कुछ राज्यों से हिमाचल में प्रवेश के लिए बंदिशें लागू की थी, इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को भी जरूरी किया गया था, हालांकि प्रदेश की सीमाओं पर पर इसके लिए स्क्रीनिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन प्रदेश के बाहर नौकरीपेशा लोगों में यह संशय बना हुआ था कि क्या उनपर भी यह बंदिशें लागू होगी या नहीं.

मुख्यमंत्री ने दिए ये संकेत

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण भविष्य में यह बंदिशें और भी बढ़ सकती हैं ऐसे में मुख्यमंत्री के बयान ने उन लोगों की दिक्कतें भी बढ़ा दी है जो वीकेंड पर या माह में एक या फिर दो बार हिमाचल में घरों को लौटते हैं.

ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार के 250 वेंटिलेटर वापस लेने पर बोले CM जयराम- प्रदेश में नहीं है वेंटिलेटर की कमी

हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार का हर हाल में प्रयास रहेगा कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए. देश के अन्य राज्यों से हिमाचल में प्रवेश के लिए भविष्य में बंदिशें अगर बढ़ाई गई तो यह गैर हिमाचलियों के साथ ही हिमाचलियों पर लागू होंगी. उन्होंने कहा हिमाचल से बाहर नौकरीपेशा लोगों को भी इन बंदिशों से दो चार होना पड़ेगा.

बंदिशें सबके लिए एक: CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बंदिशें सबके लिए एक होती है. इसमें किसी को छोड़ने और रखने का कार्य नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का यह हर हाल में प्रयास रहेगा कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति न आए. उन्होंने कहा कि सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रदेश की आर्थिकी प्रभावित न हो. सीएम ने कहा कि कोरोना से राहत के साथ ही प्रदेश की आर्थिक सेहत का ध्यान भी रखा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

सीमाओं पर नहीं हो रही स्क्रीनिंग

गौर रहे कि प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले ही देश के कुछ राज्यों से हिमाचल में प्रवेश के लिए बंदिशें लागू की थी, इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को भी जरूरी किया गया था, हालांकि प्रदेश की सीमाओं पर पर इसके लिए स्क्रीनिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन प्रदेश के बाहर नौकरीपेशा लोगों में यह संशय बना हुआ था कि क्या उनपर भी यह बंदिशें लागू होगी या नहीं.

मुख्यमंत्री ने दिए ये संकेत

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण भविष्य में यह बंदिशें और भी बढ़ सकती हैं ऐसे में मुख्यमंत्री के बयान ने उन लोगों की दिक्कतें भी बढ़ा दी है जो वीकेंड पर या माह में एक या फिर दो बार हिमाचल में घरों को लौटते हैं.

ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार के 250 वेंटिलेटर वापस लेने पर बोले CM जयराम- प्रदेश में नहीं है वेंटिलेटर की कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.