हमीरपुर: प्रदेश में चुनावी साल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के गृह संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में सोमवार को आयोजित हुए भाजपा के पहले त्रिदेव सम्मेलन (BJP Tridev conference in Hamirpur) में अग्निवीर की गूंज सुनाई दी. मोदी कैबिनेट के दो मंत्रियों की मौजदूगी वाले मंच पर अग्निपथ भर्ती योजना भाषणों में छाई रही. हर दूसरे तीसरे घर में फौजी वाले वीरभूमि हमीरपुर जिला में केंद्रीय नेताओं के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भी नई भर्ती योजना को फायदों को गिनाते हुए नजर आए.
इस योजनाओं को बूथ स्तर पर लोगों और युवाओं को समझाने का आग्रह भी त्रिदेव के इस सम्मेलन में किया गया. मंच से भाजपा के दिग्गज नेताओं ने विपक्ष पर खूब निशाना भी साधा और देश के युवाओं को गुमराह करने का आरोप भी (Union Minister Anurag Thakur) लगाया. वन रैंक वन पेंशन के साथ अग्निपथ भर्ती योजना को जोड़ कर मोदी सरकार की उपलब्धि करार दिया गया है. केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे थे. उन्होंने विपक्ष के नेताओं को युवाओं को योजना के जरिए गुमराह करने का आरोप भी लगाया.
युवाओं को किया जा रहा गुमराह: स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur on Agnipath scheme) ने भी इस योजना पर विपक्षी दलों को चेताया. अनुराग मंच से बोले कि देश याद रखेगा कि जब पीएम मोदी देश को मजबूत कर रहे थे, उस वक्त विपक्ष के यह लोग छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में पत्थर और डंडे पकड़ाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे थे.
कार्यकर्ताओं का जताया आभार: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने भाषण में अपना सियासी कद नड्डा के भेजे गए दूत केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान के समक्ष रखते हुए दिखे. अनुराग धमेंद्र प्रधान की तारीफ करने से भी नहीं चूके. अनुराग ने कहा कि धमेंद्र प्रधान सबसे लंबे समय तक पेट्रोलियम मंत्री रहे हैं और उनके प्रभारी रहते यूपी में सरकार रिपीट हुई है. वहीं, कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए अनुराग ने कहा कि इन त्रिदेव और देव तुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत ही वह चौथी बार संसद में पहुंचे है.
उन्होंने कहा कि जब वे सांसद थे, तो उन्हें युवा मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई थी. वह देशभर में प्रदर्शन और पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त रहे और अपने संसदीय क्षेत्र में कभी अधिक समय नहीं दे पाए, लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं की बदौलत लगातर चौथी बार वे जीते और संसद पहुंचे.
ये भी पढ़ें: शिमला से लौटे सिरमौर के कांग्रेसी आपस में भिड़े, पूर्व विधायक पर मारपीट का आरोप, मामला दर्ज