हमीरपुरः करीब तीन महीने बाद नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारी ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर परिषद टीम ने अचानक शहर में दबिश दे दी. टीम को देखकर दुकानदारों के होश उड़ गए. चार दुकानदार इस दौरान अतिक्रमण करते हुए पाए गए जिनका सामान जब्त कर लिया गया है.
नगर परिषद की टीम एक गाड़ी के साथ शहर में उतरी. जिसका सामान तय दायरे के बाहर दिखा उठाकर गाड़ी में डाल लिया गया. कपड़ा दुकानों से लेकर सब्जी दुकानों का सामान जब्त किया गया है. नगर परिषद की कार्रवाई देखकर कई दुकानदारों ने तुरंत प्रभाव से अपना सामान समेटना शुरू कर दिया. कई दुकानदारों को नगर परिषद के अधिकारियों ने चेतावनी देकर छोड़ा है.
नगर परिषद हमीरपुर के कर्मचारी राजेंद्र ने बताया कि सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान चार दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है. साथ ही अन्य दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है.
बता दें कि अनलॉक-2 में ग्राहकों का रूझान मार्केट की तरफ बढ़ा है. ऐसे में कमाई के चक्कर में कई दुकानदारों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया. निर्धारित दायरे से बाहर जाकर दुकानदारों ने अपना सामान रखना शुरू कर दिया. नगर परिषद को इस संदर्भ में लगातार शिकायतें मिलना शुरू हो गईं.
अतिक्रमण के कारण सड़क मार्ग सिकुड़ता जा रहा था. सड़क मार्ग के सिकुडऩे से यहां आने वाले लोगों को आवागमन की सुविधा में दिक्कत हो रही थी. इसके चलते नगर परिषद हमीरपुर ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. गाड़ी के साथ नगर परिषद की टीम मार्केट पहुंची. अतिक्रमण करने वाले चार दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें : कोरोना का खौफ! सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिर में पसरा रहा सन्नाट