हमीरपुरः प्रदेश की सियासत में बेहद महत्वपूर्ण कांगड़ा जिले में बीजेपी के धुरंधर नेताओं में जारी शीत युद्ध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है. सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक रमेश धवाला और सरवीण चौधरी के पार्टी में इन और आउट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर कोई रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं को भी नकारा है. मंत्रिमंडल के चेहरों में फेरबदल को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया है कि ताजा-ताजा अभी मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. इसमें फेरबदल के अभी कोई संभावना नहीं है.
वहीं, कांगड़ा जिले की सियासत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक रमेश धवाला और मंत्री सरवीण चौधरी पार्टी के अंदर हैं. उन्होंने कहा कि संगठन और पार्टी में इस तरह की छोटी बातें होती रहती हैं. इस पर ज्यादा से चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस मसले पर जल्द कोई रास्ता निकाला जाएगा.
आपको बता दें कि कुछ माह पहले ही विधायक रमेश धवाला ने संगठन के एक बड़े नेता के खिलाफ मीडिया के सामने आकर आवाज बुलंद की थी, हालांकि बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में माफी भी मांग ली थी. वहीं, मंत्री सरवीण चौधरी से भी शहरी विकास विभाग छिन चुका है.