हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सोमवार को हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in Hamirpur) अपने फोन पर व्यस्त हो गए. फूलों के गुच्छे लिए अधिकारी और भाजपा के नेता इंतजार करते रहे, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब पांच मिनट फोन पर बात करते रहे. हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीएम अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तरफ आने से पहले एनआईटी हमीरपुर के मैदान के एक तरफ चले गए और काफी देर तक यहां पर फोन पर बात करते रहे.
वहीं, फोन अटेंड करने के बाद मुख्यमंत्री अभिवादन (CM Jairam Busy on Phone) स्वीकार करने के लिए अधिकारियों और स्वागतकर्ता नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ बढ़े. काफी देर तक कड़ी धूप में मैदान में फोन पर बात करने से गर्मी का अहसास होने पर स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम स्थानीय अधिकारियों और नेताओं से बोले कि आपने हमीरपुर में गर्मी का पारा बढ़ा रखा है. मुख्यमंत्री के मजाकिया लहजे में कही गई इस बात के बाद मौजूद लोगों ने खूब ठहाका लगाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि लगता है कि पारा 40 डिग्री से पार है.