ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर के कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील सामग्री भेजने पर महिला थाना में केस दर्ज

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 8:34 PM IST

स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर में कार्यरत महिला कर्मचारी के (Health Department Hamirpur) खिलाफ महिला थाना हमीरपुर में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बार-बार अश्लील सामग्री डालने को लेकर थाना में यहां मामला दर्ज करवाया है. पढ़ें पूरी खबर....

sending obscene material in whatsapp
स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर

हमीरपुर: स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर में कार्यरत (Health Department Hamirpur) महिला कर्मचारी के खिलाफ महिला थाना हमीरपुर में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बार-बार अश्लील सामग्री डालने को लेकर थाना में यहां मामला दर्ज करवाया है. पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने महिला पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि टौणी देवी अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर तीन चार बार अश्लील सामग्री डाली है.

शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त कर्मचारी को ऐसा न करने की हिदायत देने के बावजूद भी उसने बार-बार कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज किए हैं. अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा (sending obscene material in whatsapp) महिला थाना में कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिस पर महिला थाना हमीरपुर ने धारा 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्निहोत्री ने बताया (Health Department Hamirpur) कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बार-बार अश्लील सामग्री भेजी गई है और विभाग के द्वारा उक्त कर्मचारी को ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई थी. लेकिन फिर भी नहीं मानने पर अब महिला थाना हमीरपुर में उसके खिलाफ शिकायत दी गई है और स्वास्थ्य विभाग के निदेशालय में भी इसकी शिकायत भेजी गई है. वहीं, इस बारे में एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि सीएमओ हमीरपुर के द्वारा लिखित शिकायत के बाद महिला थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

हमीरपुर: स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर में कार्यरत (Health Department Hamirpur) महिला कर्मचारी के खिलाफ महिला थाना हमीरपुर में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बार-बार अश्लील सामग्री डालने को लेकर थाना में यहां मामला दर्ज करवाया है. पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने महिला पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि टौणी देवी अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर तीन चार बार अश्लील सामग्री डाली है.

शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त कर्मचारी को ऐसा न करने की हिदायत देने के बावजूद भी उसने बार-बार कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज किए हैं. अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा (sending obscene material in whatsapp) महिला थाना में कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिस पर महिला थाना हमीरपुर ने धारा 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्निहोत्री ने बताया (Health Department Hamirpur) कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बार-बार अश्लील सामग्री भेजी गई है और विभाग के द्वारा उक्त कर्मचारी को ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई थी. लेकिन फिर भी नहीं मानने पर अब महिला थाना हमीरपुर में उसके खिलाफ शिकायत दी गई है और स्वास्थ्य विभाग के निदेशालय में भी इसकी शिकायत भेजी गई है. वहीं, इस बारे में एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि सीएमओ हमीरपुर के द्वारा लिखित शिकायत के बाद महिला थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को मिला स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस अवार्ड, वित्त और राजस्व श्रेणी में बेहतर परफॉर्मेंस पर सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.