बड़सर: जिला हमीरपुर में उपायुक्त कार्यालय के बाहर दो कारों की टक्कर हो गई. वाहनों की टक्कर के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है. दोनों ही वाहनों के मालिक एक दूसरे को घटना का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
बता दें कि दोनों कार चालकों के बीच बहसबाजी हुई जिसके बाद मौके पर लोग जमा हो गए. लोगों के हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान सड़क मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. गनीमत ये रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें कि दोनों कार चालकों की बहस के चलते सड़क पर हुए ट्रैफिक जाम को ट्रैफिक पुलिस ने खुलवाया और यातायात बहाल किया गया. वहीं, सदर थाना के प्रभारी संजीव गौतम ने मामले को लेकर कहा कि दोनों वाहन चालकों में समझौता हो गया है और किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, 12-13 दिसम्बर को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना