हमीरपुर: प्रदेश भर की आईटीआई में छात्रों की ऑनलाइन एडमिशन का दौर शुरू (online admission in iti) हो गया है. आईटीआई में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थी युवक एवं युवतियां छात्र घर बैठे ही अपनी मनपंसद का ट्रेड (ITI trade in Himachal) चुन सकेंगे और संबंधित ट्रेड की फीस भी ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे. आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन का सेकेंड राउंड एक अगस्त से शुरू किया जाएगा, जबकि स्पॉट एडमिशन राउंड 22 अगस्त से शुरू किया जाएगा.
ऐसे में जो छात्र आईटीआई में एडमिशन लेने के इंतजार में हैं, वह हिमचाल प्रदेश तकनीक शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट विजीट कर ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें. ताकि उन्हें उनकी मनपंसद आईटीआई में सीट मिल सके. बता दें कि प्रदेश भर की आईटीआई में वर्ष 2022-23 सत्र की ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो गई है. छात्र 16 जुलाई तक संबंधित ट्रेड में फीस जमा करवा सकेंगे.
18 जुलाई को छात्रों के खेल कोटे के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज प्रदेश स्तर पर चंक किए जाएंगे, जबकि 19 जुलाई को जिला स्तर पर छात्रों के खेल कोटे के आवेदन के दस्तावेज चेक किए जाएंगे. यहां पर छात्रों को अपने मूल दस्तावेज सहित काउंसलिंग कमेटी के समक्ष पेश होना पड़ेगा. 25 जुलाई को फर्स्ट राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
29 जुलाई तक छात्र संबंधित आईटीआई में अपने मूल दस्तावेज सहित एडमिशन लेंगे और ट्रेड की फीस भरेंगे. 30 जुलाई को जो सीटें खाली रह जाएगीं, उन्हें ऑनलाइन डिस्प्ले किया जाएगा. सेकेंड राउंड की काउंसलिंग एक अगस्त से चार अगस्त तक चलेगी. छात्र चार अगस्त तक संबंधित ट्रेड में एडमिशन ले सकेंगे. 11 अगस्त को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. छात्र 18 अगस्त तक संबंधित आईटीआई में अपने मूल दस्तावेज सहित प्रवेश ले सकेंगे और ट्रेड की फीस जमा करवानी होगी.
सेकेंड राउंड में जो सीटें खाली बच जाएंगी, उन्हें 20 अगस्त को डिस्प्ले किया जाएगा. इसके बाद संबंधित सीटों को स्पॉट एडमिशन राउंड के जरिए भरा जाएगा. स्पॉट एडमिशन राउंड 22 से 25 अगस्त तक चलेगी. आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा (Principal of ITI Hamirpur) ने कहा कि आईटीआई हमीरपुर में पांच ट्रेड हैं. यहां पर छात्र व छात्रा दोनों प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आरक्षित वर्ग से 250 और अनारक्षित वर्ग से 350 फीस ली जा रही है.