हमीरपुरः 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए बुधवार को पूर्वाभ्यास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के इलेक्शन कानूनगो किशोर ठाकुर ने बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. साथ ही उन्हें त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने के निर्देश दिए.
इलेक्शन कानूनगो किशोर ठाकुर ने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए यह अभ्यास बीएलओ को करवाया जा रहा है, ताकि चुनावों के वक्त किसी भी तरह की कोई चूक न हो. उन्होंने कहा कि दो सत्र में इस अभ्यास पर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन किया जा स.के इसके अलावा सेनिटाइजर, मॉस्क की इत्यादि भी बीएलओ को उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं.
इस अभ्यास सत्र के दौरान बीएलओ को फॉर्म इत्यादि भरने की विस्तृत जानकारी दी गई है. मतदाता पहचान पत्र बनाते वक्त लोगों से किस तरह के दस्तावेजों को एकत्र करना है, इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी इस दौरान बीएलओ को दी गई है, ताकि उन्हें कार्य में आसानी हो.